PM Shri Central School Khunti Shines in CBSE 10th and 12th Board Exams 2025 बारहवीं में प्रणव कुमार ने मारी बाजी, बने खूंटी जिला टॉपर, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPM Shri Central School Khunti Shines in CBSE 10th and 12th Board Exams 2025

बारहवीं में प्रणव कुमार ने मारी बाजी, बने खूंटी जिला टॉपर

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, खूंटी ने 2025 की सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है। दसवीं में 33 छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि बारहवीं में 23 छात्रों ने भाग लिया। प्रणव कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 13 May 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
बारहवीं में प्रणव कुमार ने मारी बाजी, बने खूंटी जिला टॉपर

खूंटी, संवाददाता। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, खूंटी ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन किया है। स्कूल से दसवीं की परीक्षा में 33 छात्र शामिल हुए, जिनमें से सभी ने सफलता प्राप्त की। वहीं, बारहवीं में भी 23 छात्रों ने परीक्षा दी और सभी पास हुए। विद्यालय ने शत-प्रतिशत सफलता के साथ जिले में उत्कृष्टता की मिसाल कायम की है। बारहवीं की परीक्षा में भी स्कूल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विज्ञान संकाय के छात्र प्रणव कुमार ने 93.2% अंक हासिल कर विद्यालय ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में टॉप किया। श्वेता कुमारी ने 76% और अतुल सिंह ने 75.2% अंक प्राप्त किए।

दसवीं परीक्षा में तन्वी कुमारी बनीं स्कूल टॉपर: सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में तन्वी कुमारी ने 93.6% अंक हासिल कर विद्यालय टॉप किया। हर्षित मिश्रा ने 91% और श्रेया ने 90.6% अंक प्राप्त कर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। स्कूल के शिक्षकों ने छात्रों की मेहनत और अनुशासन की सराहना की है। परीक्षा में सफलता के पीछे है सेल्फ स्टडी और अनुशासन : प्रणव जिला टॉपर प्रणव कुमार ने बताया कि उनकी सफलता का राज नियमित पढ़ाई और समय प्रबंधन है। उन्होंने बताया कि वे प्रतिदिन 6 घंटे सेल्फ स्टडी करते थे और स्कूल में पढ़ाए गए पाठों को उसी दिन समझ लेते थे। कभी ट्यूशन नहीं ली, बल्कि यूट्यूब से स्टडी मटेरियल लेकर तैयारी की। किसान परिवार से आने वाले प्रणव बनना चाहते हैं इंजीनियर: प्रणव कुमार एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता किसान हैं और माता गृहणी। उन्होंने जेईई मेन्स परीक्षा भी पास कर ली है और अब वे इंजीनियर बनने का सपना साकार करना चाहते हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को दिया है। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य लिविन लकड़ा, परीक्षा प्रभारी और सभी शिक्षकों ने छात्रों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्रों की लगन, मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।