Public Grievance Redressal Camp Organized by Police in Khilari जन शिकायत समाधान शिविर में 11 मामलों पर हुई सुनवाई, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPublic Grievance Redressal Camp Organized by Police in Khilari

जन शिकायत समाधान शिविर में 11 मामलों पर हुई सुनवाई

खलारी प्रखंड कार्यालय परिसर में जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें खलारी, मैक्लुस्कीगंज और बुढ़मू पुलिस ने जनता की समस्याएं सुनीं। इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो और अन्य अधिकारियों ने भूमि...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 16 April 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
जन शिकायत समाधान शिविर में 11 मामलों पर हुई सुनवाई

खलारी, प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को आम जनता के लिए खलारी, मैक्लुस्कीगंज और बुढ़मू पुलिस के द्वारा जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिकायत समाधान शिविर में इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो के अलावा सभी थानों की पुलिस के पदाधिकारी मौजूद थे। शिविर में भूमि विवाद, सड़क समस्याएं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित मुद्दे और अन्य प्रशासनिक समस्याओं को उठाया गया। अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित समाधान का निर्देश दिया। शिविर में खलारी थाना में 3, मैक्लुस्कीगंज थाना में 4 और बुढ़मू थाना के 4 मामलों की सुनवाई की गई। शिकायतकर्ताओं से लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। वहीं भूमि संबंधित मामलों को लेकर खलारी अंचल अधिकारी प्रणव अम्बष्ट ने लोगों की समस्या सुनी।

पुलिस विभाग ने खासतौर पर कानून व्यवस्था, सुरक्षा, अपराध और विवाद से संबंधित मुद्दों पर जन जागरूकता के लिए जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया था। शिविर में खलारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो सहित खलारी बीडीओ संतोष कुमार, खलारी सीओ प्रणव अम्बष्ट, खलारी थाना के एसआई रवि कुमार सोनी,मैक्लुस्कीगंज थाना के एसआई दीपक कुमार साव, बुढ़मू थाना के एसआई रवि रंजन कुमार अलावे अंचल कर्मी और पुलिस जवान सहित कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।