Ranchi Startup Revolution 65-Year-Old Niravati Empowers Local Farmers and Creates Jobs स्टार्टअप से भरी उड़ान, सोच को मिल रही पहचान, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi Startup Revolution 65-Year-Old Niravati Empowers Local Farmers and Creates Jobs

स्टार्टअप से भरी उड़ान, सोच को मिल रही पहचान

खूंटी की नीरावती देवी ने 65 साल की उम्र में स्टार्टअप शुरू किया है, जिसका नाम झारकार्ट है। उन्होंने पारंपरिक खाद्यान्नों को वैश्विक बाजार में लाने के लिए ट्राइबल लैंड सॉल्यूशंस कंपनी बनाई। इसके जरिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 16 Jan 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
स्टार्टअप से भरी उड़ान, सोच को मिल रही पहचान

रांची, संवाददाता। प्रदेश के लोग स्टार्टअप की ओर बढ़ चले हैं। इसके माध्यम से पारंपरिक खाद्यान्नों को बाजार उपलब्ध कराने के साथ वैश्विक पहचान भी दिला रहे हैं। साथ ही स्टार्टअप के जरिए लोगों की समस्याओं का हल ढूंढ़ने के साथ उन्हें रोजगार भी दिला रहे हैं। खूंटी की नीरावती ने 65 की उम्र में शुरू किया स्टार्टअप, पारंपरिक खाद्यानों को बाजार के साथ दे रहीं रोजगार

खूंटी की नीरावती देवी ने 65 साल की उम्र में स्टार्टअप शुरू किया। उन्होंने झारखंड के खाद्यानों को बढ़ावा देने और उसे वैश्विक बाजार उपलब्ध कराने के लिए पिछले साल-2024 में ट्राइबल लैंड सॉल्यूशंस कंपनी की स्थापना की। उन्होंने मल्टी वेंडर ई-कॉमर्स को बढ़ावा देने के लिए झारकार्ट नाम से अपना ब्रांड शुरू किया। इसके जरिए आज झारखंड के पारंपरिक खाद्यान को गोल्बल मार्केट उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मड़ुआ आटा-लड्डू, मकई आटा, निमकी, चाकोड़ का साग, कुदुरूम साग जैसे पारंपरिक खाद्य पदार्थ की मांग बढ़ रही है। अभी इसके दो आउटलेट खूंटी और अंगराबाड़ी में हैं। अप्रैल 2025 से पूरे झारखंड में फ्रेंचाइजी मोड पर आउटलेट शुरू करने की योजना है। उन्होंने कहा कि रोजगार के लिहाज से ग्रामीण को शत प्रतिशत प्राथमिकता दी जा रही है। अभी 23 लोगों को रोजगार मिला है। सभी गांव के स्थानीय लोगों को इससे जोड़ा गया है। आगे भी जहां आउटलेट शुरू होगा, वहां शत प्रतिशत गांव के लोगों को ही काम दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।