Silli Celebrates Sarhul Festival with Traditional Rituals and Community Participation सिल्ली में हर्षोल्लास से मना सरहुल, जुलूस में उमड़ी भीड़, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsSilli Celebrates Sarhul Festival with Traditional Rituals and Community Participation

सिल्ली में हर्षोल्लास से मना सरहुल, जुलूस में उमड़ी भीड़

सिल्ली में लुपुंग टोला काली मंदिर के समीप सरहुल पूजा महोत्सव का आयोजन हुआ। विधायक अमित महतो ने पूजा-अर्चना की और झारखंड की प्राकृतिक धरोहर की सराहना की। शोभायात्रा में विभिन्न गांवों की नृत्य मंडलियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 1 April 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
सिल्ली में हर्षोल्लास से मना सरहुल, जुलूस में उमड़ी भीड़

सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली लुपुंग टोला काली मंदिर के समीप मंगलवार को सरहुल पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना की गई। समारोह में मुख्य रूप से सिल्ली विधायक अमित महतो ने भाग लिया और पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर राज्य के सर्वांगीण विकास, सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। उन्होंने कहा कि सरहुल केवल एक पर्व ही नहीं बल्कि झारखंड की गौरवशाली प्राकृतिक धरोहर का प्रतीक है। जिला परिषद उपाध्यक्ष वीना चौधरी ने कहा कि झारखंड की संस्कृति एवं परंपराओं की गौरवशाली धरोहर को हम सहेजते आए हैं और सदैव सहेजेंगे। उन्होंने कहा कि यह पर्व केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि पर्यावरण और मानव सभ्यता के लिए भी महत्वपूर्ण है। लुपुंग मुखिया सीमा कुमारी ने कहा कि सरहुल महोत्सव में महिलाओं की भागीदारी अत्यधिक महत्वपूर्ण होती है और इसे सादगी और श्रद्धा के साथ मनाना चाहिए। समारोह का संचालन गोंदुरा उरांव ने किया।

भव्य शोभायात्रा का आयोजन:

समारोह से पहले सिल्ली में भव्य सरहुल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें मोदीडीह, खापचाबेड़ा, फुलवेर, पिस्का, छाताटांड़, सिल्ली नीचे टोला आदि गांवों की सरहुल समितियों की नृत्य मंडलियों ने भाग लिया। यह शोभायात्रा थाना चौक, काली मंदिर, बुंडू रोड से होते हुए लुपुंग टोला सरना स्थल पहुंची, जहां सामूहिक नृत्य का आयोजन किया गया। पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों ढोल, मांदर और डीजे की धुन पर जमकर नृत्य किया।

अतिथियों की उपस्थिति:

इस कार्यक्रम में अनगड़ा इंस्पेक्टर हंसे उरांव और सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर अपने परिवार के साथ शामिल हुए। इसके अलावा सिल्ली प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, समाजसेवी श्याम सुंदर महतो, सरना समिति के त्रिदेव मांझी, शुशील उरांव, शंकर उरांव, मंगरा मुंडा, भवानीत मुंडा, शर्मिला कुमारी, मोती लाल मांझी, त्रिलोकी गंझू, श्रवन मुंडा, विक्रम महली, रवि मुंडा, वासुदेव सिंह मुंडा, अनिल कुमार मांझी समेत सैकड़ों श्रद्धालु इस अवसर पर उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।