पहलगाम आतंकी हमला के विरोध में काली पट्टी लगाकर काम करेंगे शिक्षक
रांची में सरकारी स्कूलों के शिक्षक 25 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में काला पट्टा लगाकर कार्य करेंगे। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने इसे 'प्रतिकार दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की है।...

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूर । पहलगाम आतंकी हमला के प्रतिकार स्वरूप सरकारी स्कूलों के शिक्षक काला पट्टा लगाकर कार्य करेंगे। 25 अप्रैल को शिक्षक प्रतिकार दिवस के रूप में मनाएंगे। इसकी जानकारी अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव राममूर्ति ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि जम्मू–कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने हमारे देशवासियों की नृशंस हत्या कर दी। मानवता को कलंकित करने वाली कायरतापूर्ण इस आतंकी हमला से सभी मर्माहत हैं। इस जघन्य घिनौने कांड की संघ भर्त्सना करती है और प्रतिकारस्वरूप अपने कर्तव्य स्थल पर काला पट्टी के साथ कार्य करने का निर्णय लेती है। शुक्रवार को सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं काला पट्टी लगाकर स्कूल आयेंगे। जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं को टीचर नीड असेसमेंट देना है वे अपने निर्धारित सेंटर पर काला पट्टी लगाकर असेसमेंट देंगे। अपने संबंधित कर्तव्य स्थल पर आतंकी हमला में मारे गए देशवासियों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और घायलों के लिए स्वास्थ्य कामना करेंगे। इसकी जानकारी संघ की तरफ से राज्य के मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव और प्राथमिक शिक्षा निदेशक को दे दी गई है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप कुमार केसरी, महासचिव राम मूर्ति ठाकुर, उपाध्यक्ष दीपक दत्ता, प्रवक्ता नसीम अहमद, संगठन महामंत्री असादुल्लाह, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, सलीम सहाय तिग्गा ने कहा है कि इस काला पट्टी अभियान से आतंकवाद के खिलाफ देश की एकजुटता को प्रदर्शित करने के साथ-साथ घटना में मृत देशवासियों को शिक्षक श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।