हरमू में तालाब में नहाने के दौरान भाई को बचाने के बाद बहन डूबी, मौत
रांची के हरमू राम नगर स्थित छठ तालाब में 13 साल की आराध्य कुमारी की डूबने से मौत हो गई। बुधवार को नहाते समय उसने अपने छोटे भाई को बचाने की कोशिश की। आसपास के लोगों ने एक घंटे की मेहनत के बाद उसे तालाब...

रांची, वरीय संवाददाता। रांची के हरमू राम नगर स्थित छठ तालाब में नहाने के दौरान 13 साल की नाबालिग बच्ची की डूबने से मौत हो गई। घटना बुधवार की है। मृतक बच्ची का नाम आराध्य कुमारी उर्फ परी है और वह गंगानगर की रहने वाली थी। मृतक के पिता दीपक यादव बस चालक हैं। हरमू में यह परिवार कई सालों से रह रहा है। तालाब में नहाने के लिए सभी भाई-बहन हर रोज जाते थे। बताया जा रहा है कि आराध्य अपने छोटे भाई के साथ नहाने के लिए बुधवार की सुबह छठ तालाब गई थी। दोनों भाई-बहन तालाब में नहाने लगे, इसी दौरान छोटा भाई डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए आराध्य आगे बढ़ी। भाई को बचाने के दौरान वह तालाब के गहरे पानी में चली गई। आसपास के लोग बच्ची को डूबते हुए देखकर दौड़ते हुए तालाब के पास पहुंचे और एक घंटे के प्रयास के बाद बच्ची को तालाब से बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पिता और परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद सुखदेवनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में सुखदेवनगर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।