डॉ. हैनिमैन की 270वीं जयंती मनी
साहिबगंज में पोद्दार होम्यो क्लिनिक में होम्योपैथी के संस्थापक डॉ. सैमुअल हैनिमैन की 270वीं जयंती मनाई गई। चिकित्सकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और होम्योपैथी के प्रचार-प्रसार पर चर्चा की। डॉ. सूर्यानंद...

साहिबगंज। होम्योपैथी के संस्थापक डॉ. सैमुअल हैनिमैन की 270वीं जयंती शहर के जिरवाबाड़ी स्थित पोद्दार होम्यो क्लिनिक में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मौके पर उपस्थित होम्योपैथिक चिकित्सकों ने हैनिमैन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. सूर्यानंद ने बताया कि जर्मन चिकित्सक डॉ. हैनिमैन ने 19वीं सदी में होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को पहली बार प्रमुखता दिलाई। वे साइड इफेक्ट्स वाली चिकित्सा प्रणाली और अनावश्यक दवाओं के विरोधी थे।कार्यक्रम में शहर के सभी प्रमुख होम्योपैथिक चिकित्सक उपस्थित रहे। सभी ने अपनी-अपनी राय रखी, अनुभव साझा किए और होम्योपैथी को कैसे और आगे बढ़ाया जा सकता है, इस पर गहन चर्चा हुई। विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया गया कि होम्योपैथी को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर आम जनता तक कैसे पहुँचाया जाए। कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टरों में डॉ. सचिदानंद, डॉ. विजय कुमार, डॉ. एस.के. सिंह, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. उमा कुमारी, डॉ. अशोक कुमार ठाकुर, शरद पोद्दार, जितेन्द्र कुमार एवं अन्य चिकित्सकों ने अपने विचार रखे और इस आयोजन को सफल बनाया। सभी चिकित्सकों ने एकमत होकर यह संकल्प लिया कि वे होम्योपैथी को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करेंगे तथा इसे एक सस्ती, सुलभ और प्रभावशाली चिकित्सा पद्धति के रूप में स्थापित करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।