Chaiti Durga Puja Grand Kalash Yatra Celebrated in Kotalpokhar कोटालपोखर में निकली कलश यात्रा, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsChaiti Durga Puja Grand Kalash Yatra Celebrated in Kotalpokhar

कोटालपोखर में निकली कलश यात्रा

कोटालपोखर में सार्वजनिक चैती दुर्गा मंदिर द्वारा 251 कन्याओं की कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। पंडित गौतम पाण्डेय के नेतृत्व में यह यात्रा मांछी तलाब से शुरू होकर पूजा पंडाल पहुंची, जहां देवी...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSun, 30 March 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
कोटालपोखर में निकली कलश यात्रा

कोटालपोखर, प्रतिनिधि। सार्वजनिक चैती दुर्गा मंदिर कोटालपोखर-जीवनपुर पूजा कमेटी और से रविवार को चैती पुजा पंडाल परिसर से गाजे बाजे के साथ 251कन्याओ की पंडित गौतम पाण्डेय के नेतृत्व में कलश शोभा यात्रा निकालकर मांछी तलाब में कलश में जल भर जिवन पुर गांव रहीमटाड , गन्नी चौक, शांन्ति चौक कोटालपोखर भ्रमण के पश्चात पुनः कलशयात्रा चैती दुर्गा पुजा पंडाल पहुंची । जहां पंडित गौतम पाण्डेय द्वारा विधि विधान के साथ कलश कोपुजा पंडाल मे स्थापित किया । तत्पश्चात पंडित के द्बारा देवी दुर्गा प्रथम स्वरुप माता शैलपुत्री पुजा अर्चना की गयी । इसके साथ ही नौ दिनों तक चलने देवी कि अलग अलग स्वरुपों का पुजा प्रारंभ हो गया । सार्वजनिक दुर्गा कमेटी जीवनपुर के अध्यक्ष बाबा घोष सचिन मनोज कुमार घोष अध्यक्ष अजय कुमार घोष सदस्य अनिल कुमार घोष पंचू यादव मानिक घोष विश्वनाथ रविदास रामदेव रजवाड़ सहित अन्य सैकड़ों महिला पुरुष भक्त श्राद्धलूओ कलश शोभायात्रा शामिल थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।