बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ
शहर के वार्ड नंबर 12 मटियाल में बुधवार को बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बैंक के हेड ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि यह जिले में चौथा सीएसपी है। भविष्य में और...
राजमहल, प्रतिनिधि। शहर के वार्ड नंबर 12 मटियाल में बुधवार को बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र) का शुभारंभ साहिबगंज ब्रांच के हेड ओम प्रकाश शर्मा, विकास कुमार मिश्रा के द्वारा संयुक्त रूप से फिता काटकर विधिवत रूप से शुभारंभ किया। मौके पर ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का हेड ब्रांच साहिबगंज में है और जिले में यह चौथा ग्राहक सेवा केंद्र का आज शुभारंभ किया गया। इस केंद्र में बिजनेस अगर अच्छा हुआ तो जल्द ही साहिबगंज के बाद दूसरा एक ओर ब्रांच एवं क्षेत्र में दो-तीन और सीएसपी खोला जाएगा। हेड ब्रांच की जैसी साड़ी सुविधा ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा। सिर्फ करंट अकाउंट खोलने की सुविधा को छोड़कर। साथ ही ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा होगी तो सप्ताह में एक दिन आकर समस्या का हल किया जाएगा। ग्राहकों को अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए सारी सुविधाएं दी जाएगी। और क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। मौके पर मिनारा खातून, मो अकबर आलम, गुलाब शेख, रोहित शेख, रजिया सुल्ताना, हासिम, सुब्रता बिस्वास, सोनू कुमार, आलम आदि अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।