Jharkhand Teacher Union Demands Salary Payment for PGTs and Lab Assistants शिक्षा मंत्री को प्लस टू शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsJharkhand Teacher Union Demands Salary Payment for PGTs and Lab Assistants

शिक्षा मंत्री को प्लस टू शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

साहिबगंज में झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ठाकुर ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात की। उन्होंने नवनियुक्त पीजीटी और प्रयोगशाला सहायकों के नौ महीने से लंबित वेतन के मुद्दे को उठाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजWed, 26 March 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षा मंत्री को प्लस टू शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

साहिबगंज। झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ठाकुर ने विभिन्न मुद्दों को लेकर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद से मंगलवार को रांची में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नवनियुक्त पीजीटी एवं प्रयोगशाला सहायकों के नौ महीने से लंबित वेतन का गंभीर मुद्दा रखा। इस पर विभाग ने अप्रैल माह तक शत-प्रतिशत वेतन भुगतान कर देने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त नव नियुक्तों के सेवा पुस्तिका संधारण, एलपीसी के आधार पर वेतन भुगतान, स्थानांतरण एवं वरीय वेतनमान से संबंधित समस्याओं से भी अवगत कराया गया। सभी मुद्दों पर गंभीरता पूर्वक चर्चा करते हुए निदेशक ने यथोचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। योगेंद्र ठाकुर ने पिछले नौ महीने से नवनियुक्त पीजीटी व प्रयोगशाला सहायकों को यहां तक कि होली आदि त्योहार में भी वेतन नहीं मिलने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिला कार्यालयों द्वारा वेतन भुगतान से संबंधित कार्यों में बरती जा रहे शिथिलता भी इसका एक बड़ा कारण है। प्रांतीय संयुक्त सचिव डॉ. मनोज कुमार यादव ने कहा की संघ इस विषय पर काफी गंभीर है, इसलिए आगे अब इसमें किसी भी प्रकार की कोताही को स्वीकार नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।