बरहड़वा में महाशिवरात्रि की तैयारी अंतिम चरण में
बरहड़वा और आसपास के इलाकों में महाशिवरात्रि की तैयारी अंतिम चरण में है। 26 फरवरी को विभिन्न शिव मंदिरों से शिव बाराती निकलेगी। नगर पंचायत क्षेत्र के मंदिर से दोपहर तीन बजे बारात निकलेगी। मंदिरों को...

बरहड़वा, प्रतिनिधि। बरहड़वा व आसपास के ग्रामीण इलाके में महाशिवरात्रि की तैयारी अंतिम चरण में है। 26 फरवरी को बरहड़वा मेन रोड स्थित बोहरा शिव मंदिर,बरहड़वा जीआरपीएफ शिव मंदिर, पतना चौक शिव मंदिर, स्टेशन चौक शिव मंदिर, बरहरवा थाना के पास स्थित शिव मंदिर, प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर वही ग्रामीण क्षेत्र के मोगलपाड़ा शिव मंदिर, महाराजपुर शिव मंदिर , भीमपाड़ा शिव मंदिर सहित ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों शिवालयों से 26 फरवरी की देर शाम शिव बाराती निकलेगी। नगर पंचायत क्षेत्र के शिव मंदिर से दोपहर तीन बजे शिव बाराती निकलेगी। मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।