मारपीट मामले में गिरफ्तार
उधवा में राधानगर थाना क्षेत्र के बेगमगंज में एक मारपीट मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी मोती शेख को गिरफ्तार किया है। यह मामला रेखा बीबी द्वारा चार लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए केस से संबंधित है। पुलिस ने...

उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के बेगमगंज के मारपीट मामले में नामजद आरोपी को पुलिस ने बीते रात गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बेगमगंज के रेखा बीबी ने गांव के ही चार लोगों पर उनके बेटी व सास के साथ मारपीट कर घायल करने के आरोप में केस दर्ज किया था। मामले को लेकर बीते रात थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज व कांड के अनुसंधान कर्ता रवि शंकर झा ने दलबल के साथ बेगमगंज पहुंच कर कथित चारों अभियुक्त के घर छापेमारी किया।इस दौरान नामजद आरोपी मोती शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना लाया।जिसे कागज़ी प्रक्रिया पूरा करने के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।