RPF Rescues Five Minors from Human Traffickers at Barharwa Station मानव तस्करों से पांच बच्चा मुक्त,दो व्यक्ति गिरफ्तार, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsRPF Rescues Five Minors from Human Traffickers at Barharwa Station

मानव तस्करों से पांच बच्चा मुक्त,दो व्यक्ति गिरफ्तार

बरहड़वा स्टेशन पर आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जो पांच नाबालिग बच्चों को मानव तस्करी के तहत दूसरे राज्य में ले जा रहे थे। गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजThu, 24 April 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
मानव तस्करों से पांच बच्चा मुक्त,दो व्यक्ति गिरफ्तार

बरहड़वा, प्रतिनिधि। आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार के निर्देश पर आरपीएफ पदाधिकारी ने बरहड़वा स्टेशन प्लेटफार्म से पांच नाबालिग के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया। नाबालिग समेत दोनों आरोपी को केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए रेल पुलिस को सौंप दिया है। रेल पुलिस दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ नाबालिग बच्चों को मानव तस्कर बड़हरवा स्टेशन से मजदूरी के लिए ट्रेन से दूसरे राज्य में ले जा रहा है। इस सूचना टीम गठन कर प्लेटफार्म पर संघन जांच चलाया गया। तलाशी के दौरान प्लेटफार्म में दो वयस्क व्यक्ति के साथ संदेहास्पद स्थिति में इधर उधर घूम रहे पांच बच्चे दिखे। संदेह होने पर उन्हें रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण पियारपुर के मो हसेम रेजा (23) ने बताया कि राधानगर थाना क्षेत्र के तीन नाबालिक बच्चा को लेकर मध्य प्रदेश के बुसवाल केला बागान काम कराने के लिए ले जा रहा है। इसी प्रकार दूसरे व्यक्ति बरहेट थाना क्षेत्र के असुरुद्दीन मोमिन (42 ) ने बताया कि बरहेट थाना क्षेत्र के दो बच्चे को लेकर गाजियाबाद के बेकरी में कार्य के लिए ले जा रहा था। इस कार्य के लिए कंपनी से करीब दस हजार रुपए प्रतिमाह कमीशन लेता है। मामले को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि उक्त दोनों व्यक्ति के द्वारा पांच बच्चों को बहला फुसलाकर दूसरे राज्य में मजदूर करने के लिए ले जाया जा रहा था। मो हसेम रेजा और असुरुद्दीन मोमिन को मौके पर ही गिरफ्तार करने के बाद रेल पुलिस (जीआरपी) के माध्यम से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पांच नाबालिग बच्चों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए बाल संरक्षण संस्था मंथन( साहिबगंज ) को सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।