Silver Jubilee Celebration of Saraswati Shishu Vidya Mandir in Barahadwa शिशु विद्या मंदिर में रजत जयंती पर हुआ कार्यक्रम, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsSilver Jubilee Celebration of Saraswati Shishu Vidya Mandir in Barahadwa

शिशु विद्या मंदिर में रजत जयंती पर हुआ कार्यक्रम

बरहड़वा के बाबूलाल नंदलाल बोहरा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का 25वां वर्षगांठ समारोह प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार आजाद के नेतृत्व में मनाया गया। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन, वंदना गीत, नृत्य एवं संस्कृत और...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजMon, 26 May 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
शिशु विद्या मंदिर में रजत जयंती पर हुआ कार्यक्रम

बरहड़वा, प्रतिनिधि। शहर के सब्जी मंडी स्थित बाबूलाल नंदलाल बोहरा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के 25 वां साल पूरे होने पर विद्यालय परिसर में रजत जयंती समारोह प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार आजाद के नेतृत्व में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बरहड़वा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, विद्यालय प्रांतीय समिति विभाग प्रमुख रमेश कुमार, अध्यक्ष कमल प्रसाद महतो, कोषाध्यक्ष सुदामा महतो, दिवाकर महतो, वीरेंद्र प्रसाद यादव, इंदुबाला आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान संस्कृत भाषा में मंच संचालन कक्षा दशम के छात्र शिवम कुमार एवं अंग्रेजी भाषा में कक्षा आठ की छात्रा अंजली कुमारी ने किया। रजत जयंती समारोह पर विद्यार्थियों ने कई कलाकारी प्रस्तुत की।

इसमें दीप प्रज्वलन, वंदना गीत, भारत माता पूजन एवं आरती की प्रस्तुति छात्रा शताब्दी, कावेरी, प्रचेता, मिशु, शिखा, अंकिता एवं आयुषी ने किया। इससे पहले आगत अतिथियों को प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार आजाद ने स्वागत किया। मौके पर गणेश वंदना एवं नृत्य, गुरु आश्रम में राम, महिषासुर मर्दिनी नृत्य, अच्युतम केशवम गीत एवं नृत्य, दक्षिण पादं पुरुस्कुरू, शिवाजी द्वारा अफजल खान का वध, शिव तांडव, पिरामिड एवं चक, ये प्रयागराज है गीत एवं नृत्य, चंद्रशेखर आजाद का एनकाउंटर, आरंभ है प्रचंड है गीत एवं नृत्य ने मौके पर मौजूद दर्शकों का मनमोह लिया। वहीं स्वामी विवेकानंद स्पीच एवं शिकागो, ऑपरेशन सिंदूर, संस्कृत भाषण, संथाली नृत्य, नागपुरी गीत, भोलेनाथ की शादी, मेरे चौखट पर चलकर आज गीत, अंगुली पकड़ के चलना सिखाया, जय रघुवंशी अयोध्यापति गीत एवं नृत्य का मंचन देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने विद्यालय के विद्यार्थियों की जमकर प्रशंसा की। कार्यक्रम आयोजन में आचार्य चिंतामणि गोस्वामी, गौरव कुमार सहित अन्यों का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।