Special Training for Bodyguards in Sahibganj to Enhance VIP Security दक्ष्य-फुर्तीले होंगे बॉडीगार्ड, फस्ट फेज में 35 को ट्रेनिंग, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsSpecial Training for Bodyguards in Sahibganj to Enhance VIP Security

दक्ष्य-फुर्तीले होंगे बॉडीगार्ड, फस्ट फेज में 35 को ट्रेनिंग

साहिबगंज में वीआइपी सुरक्षा में तैनात 35 अंगरक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एसपी अमित कुमार सिंह के आदेश पर उन्हें शारीरिक फिटनेस और हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। टारगेट प्रैक्टिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजWed, 30 April 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
दक्ष्य-फुर्तीले होंगे बॉडीगार्ड, फस्ट फेज में 35 को ट्रेनिंग

साहिबगंज। जिले में वीआइपी व महत्वपूर्ण लोगों की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त अंगरक्षक (बॉडीगार्ड) विशेष रूप से प्रशिक्षित होंगे। एसपी अमित कुमार सिंह के आदेश पर उन्हें शारीरिक फिटनेश के लिए समय-समय पर ट्रेनिंग से गुजरना होगा। हथियार चलाने के मामले में भी सभी बॉडीगार्ड को दक्ष्य किया जाएगा। इसके लिए एसपी ने वीआइपी की सुरक्षा में लगाए गए सभी बॉडीगार्ड को जैप-9 ग्राउंड में बने स्थल पर टारगेट प्रैक्टिस (लक्ष्याभ्यास) कराने का आदेश दिया गया है। टारगेट प्रैक्टिस में पहली बार असफल रहने पर संबंधित बॉडीगार्ड को एक और मौका मिलेगा। दूसरी बार असफल होने पर संबंधित कांस्टेबल या सिपाही को वीआइपी के बॉडीगार्ड से हटाया भी जा सकता है। ऐसा सुरक्षा कारणों से किया जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रथम चरण में जिले के 35 बॉडीगार्ड को प्रशिक्षित करने को चुना गया है। इनमें डीसी, एसपी व न्यायिक पदाधिकारियों के अलावा कई जनप्रतिनिधि के बॉडीगार्ड हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि देश में बढ़ते आंतकीवादी- उग्रवादी घटनाओं के अलावा आपराधिक वारदातों के बदलते तरीके को ध्यान में रखते हुए वीआइपी सुरक्षा में लगाए गए बॉडीवार्ड को खासतौर पर प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया गया है। इससे जरूरत पड़ने पर वे विषम परिस्थिति में भी डटकर मुकाबला कर सकेंगे।

फोटो 01, साहिबगंज के जैप 9 ग्राउंड में टारगेट प्रैक्टिस करते पुलिसकर्मी।

आधुनिक हथियार चलाने का प्रशिक्षण

जिलास्तर पर बॉडीगार्ड के पास आमतौर पर पिस्तौल, रिव्लवर, कर्बाइन, इनसास , एके 47 सरीखे आधुनिक हथियार होते हैं। प्रशिक्षण के दौरान बॉडीगार्ड में लगाए गए कांस्टेबल व सिपाही को इन हथियारों से पहले अवगत कराया गया। कई बार आपात स्थिति में फायरिंग के समय तकनीकी समस्या आ जाती है। ऐसी समस्या से कैसे निपटा जा सकता है, गोली चलाने , फायरिंग के समय हथियार पकड़ने व हथियार में गोली भरने का तरीका क्या होगा सरीखे बातों की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के बाद बॉडीगार्ड के परफॉरमेंस से संबंधित अधिकारी या जनप्रतिनिधि को अवगत कराया जाएगा।

37 महत्वपूर्ण लोगों की सुरक्षा में 62 कांस्टेबल

साहिबगंज जिला में करीब 62 कांस्टेबल व सिपाही बॉडीगार्ड के रूप में प्रतिनियुक्त हैं। ये कांस्टेबल व सिपाही करीब 37 महत्वपूर्ण लोगों को वर्तमान में सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। हालांकि यह आंकड़ा समय व परिस्थिति के हिसाब से घटते-बढ़ते रहता है। इनमें पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, न्यायिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल हैं।

दूसरे फेज में 27 को मिलेगा प्रशिक्षण

प्रथम चरण में जिला मुख्यालय में तैनात 35 बॉडीगार्ड को प्रशिक्षण दिया गया है । उन्हें मंगलवार को जैप 9 ग्राउंड में टारगेट प्रैक्टिस भी कराया गया है। दूसरे फेज में राजमहल व बरहड़वा पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में प्रतिनियुक्त करीब 27 बॉडीगार्ड को प्रशिक्षण देने व टारगेट प्रैक्टिस कराने की योजना है।

फोटो 101

जिले में महत्वपूर्ण लोगों की सुरक्षा में तैनात बॉडीगार्ड को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्हें हथियार चलाने को टारगेट प्रैक्टिस भी कराया जा रहा है। प्रशिक्षण व टारगेट प्रैक्टिस की समीक्षा के बाद उनके परफॉरमेंस पर आगे आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे।

अमित कुमार सिंह

एसपी

साहिबगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।