Women and Children Flee Violence in West Bengal s Murshidabad District हिंसा के बाद बंगाल की 50 महिलाएं पहुंचीं राजमहल, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsWomen and Children Flee Violence in West Bengal s Murshidabad District

हिंसा के बाद बंगाल की 50 महिलाएं पहुंचीं राजमहल

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के तारापुर दो नंबर कॉलोनी में हुई हिंसा के बाद लगभग 40-50 महिलाएं और बच्चे सुरक्षित स्थान पर पलायन कर गए हैं। घटना के बाद डर के कारण महिलाएं अपने रिश्तेदारों के घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजTue, 15 April 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on
हिंसा के बाद बंगाल की 50 महिलाएं पहुंचीं राजमहल

राजमहल। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज थाना क्षेत्र के तारापुर दो नंबर कॉलोनी में बीते शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद गांव की करीब 40-50 महिलाएं व बच्चे वहां से सुरक्षित स्थान पर पलायन कर गए हैं। फिलहाल बंगाल में इन महिलाओं के घरों में सिर्फ पुरुष सदस्य इधर-उधर छुपकर रह रहे हैं। यहां पहुंची तारापुर दो नंबर कॉलोनी की महिलाओं ने बताया कि घटना के बाद डर व दहशत के चलते रातभर वे लोग या तो सही ढंग से सो नहीं पाए या फिर जगकर काटी। बाद में सुरक्षा की दृष्टि से मोहल्ले की करीब 40 से 50 की संख्या में महिला अपने-अपने रिश्तेदार के घर राजमहल जाने का निर्णय लिया। उन लोगों ने गाड़ी रिजर्व कर फरक्का तक पहुंची। फिर दूसरी गाड़ी रिजर्व करके किसी तरह राजमहल आ गई। इन महिलाओं ने बताया कि बंगाल में वक्फ संशोधन बिल के विरोध में निकाले गए जुलूस के दौरान उपद्रव शुरू हुआ। देखते ही देखते शाम तक स्थिति तेजी से बिगड़ने लगी। परिस्थिति को देखते हुए वहां के प्रशासन ने तत्काल इंटरनेट सेवा बंद कर दिया । यह सिलसिला आसपास के गांवों में दो दिनों तक जारी रहा, लेकिन शुक्रवार को फिर से जगह-जगह तोड़फोड़ , आगजनी व उपद्रव शुरू हो गया। उक्त मोहल्ले में करीब 150 हिंदू परिवार रहते हैं । इनकी आबादी करीब 500 से 600 के आसपास होगी । तारापुर दो नंबर कॉलोनी की पापिया विश्वास, पोली मंडल विश्वास, मैत्री विश्वास तीन छोटे-छोटे बच्चों को लेकर जान बचाने के लिए बंगाल में स्थित घर-सम्पत्ति को छोड़कर राजमहल अपने परिजनों के यहां पहुंची हैं। उन्होंने बताया कि तारापुर दो नंबर कॉलोनी में करीब 50 महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों के साथ राजमहल के पूर्वी नारायणपुर के एक, दो और तीन नंबर कॉलोनी में अपने-अपने परिजनों के यहां शरण ले रखी हैं।

फोटो 112, पूर्वी नारायणपुर के कॉलोनी में रह रही बंगाल के तारापुर दो नंबर कॉलोनी की महिलाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।