युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
साहिबगंज के छोटी कोदरजन्ना में एक युवक ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक 22 वर्षीय छोटू साह था, जो टोटो चलाता था। पुलिस को सूचना मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिवार के सदस्य...

साहिबगंज। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटी कोदरजन्ना में बुधवार की सुबह करीब नौ बजे एक युवक ने पंखा से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहंुच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । मृतक घोघन साह का पुत्र छोटू साह(22) था। मृतक टोटो चलाता था। मृतक के चचेरा भाई रामप्रसाद साह ने बताया कि सुबह घर मे सभी लोग अपने अपने काम में चला गया। घर में सिर्फ छोटू साह अकेले था। माता-पिता जब खेत से काम करके घर लौटा तो देखा की दरवाजा बंद है और खिड़की खुला था। खिड़की की तरफ से देखा तो छोटू साह रस्सी के सहारे पंखा की कड़ी से लटका हुआ था। शोर मचाने पर गांव के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। हालांकि तबतक छोटू साह की मौत हो चुकी थी। मृतक के पिता ने बताया कि उसका पुत्र क्यों आत्महत्या की है, इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। सुबह के वक्त नास्ता भी साथ में किया था। छोटू साह तीन भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। इसबीच पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम डॉ. मुकेश कुमार ने किया है। परिजनो का रो-रो कर हाल बुरा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना प्रभारी मदन कुमार ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।