सरायकेला के नीमडीह में युवती को अगवा करने के आरोप में भीड़ ने कई घरों को फूंका
चांडिल के नीमडीह में एक युवती के अपहरण के आरोप में भीड़ ने कई घरों में आग लगा दी। पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। घटना के बाद, पुलिस पर पथराव किया गया और कई पुलिसकर्मी मौके...
चांडिल(जमशेदपुर) संवाददाता सरायकेला-खरसावां के नीमडीह के झिमडी में शनिवार को युवती को अपहरण के आरोप में भीड़ ने कई घरों में लगा दी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। लाठीचार्ज के बाद पुलिस पर भी पथराव किया गया। बड़ी संख्या में पुलिस के जवान की मौके पर तैनाती की गई है। उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और एसपी मुकेश लुनायत भी मौके पर पहुंचे। मौके पर एसडीओ,डीएसपी और पांच थानों की पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस फ्लैग मार्च की तैयारी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की शाम चार युवकों ने नीमडीह के झिमड़ी गांव से एक युवती अगवा कर लिया था। शनिवार शाम तक युवती के घर नहीं लौटने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने एक पक्ष के कई घरों में आग लगा दी। स्थिति नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने भारी मात्रा में जवान की तैनाती है। आला अधिकारी मौके पर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।