Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsAll India Khadiya Mahadoklo District Meeting Focuses on Social Census Improvements
खड़िया समाज की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा
सिमडेगा में अखिल भारतीय खडि़या महाडोक्लो जिला इकाई की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पी कुलकांत केरकेटटा ने की। इस बैठक में समाजिक जनगणना में सुधार और अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। संगठन को मजबूत बनाने...
Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाThu, 17 April 2025 12:41 AM

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। अखिल भारतीय खडि़या महाडोक्लो जिला इकाई की बैठक बुधवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता पी कुलकांत केरकेटटा ने की। बैठक में समाजिक जनगणना में सुधार लाने सहित अन्य समस्याओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। साथ ही संगठन को मजबूत बनाने का भी निर्णय लिया गया। समाज की अगली बैठक 19 अप्रैल को दिन के 11 बजे से आहूत की गई है। बैठक में अलफोंस डुंगडुंग, अगुस्टीन टेटे, जेम्स पी केरकेटटा, जोन फेदरिे बिलुंग सहित समाज के कई सदस्य उपस्थित थे। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।