बिरमित्रापुर विधायक रोहित जोसेफ तिर्की पहुंचे सिमडेगा, विधायक भूषण बाड़ा ने किया स्वागत
बिरमित्रापुर विधायक रोहित जोसेफ तिर्की और उनकी पत्नी प्रीति बारला को सिमडेगा में विधायक भूषण बाड़ा ने जोरदार स्वागत किया। दोनों विधायकों ने जिले के विकास पर चर्चा की और सहयोग का भरोसा जताया।...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। बिरमित्रापुर विधायक रोहित जोसेफ तिर्की अपनी धर्मपत्नी प्रीति बारला के साथ बुधवार को सिमडेगा पहुंचे। सिमडेगा पहुंचने पर विधायक भूषण बाड़ा ने जोरदार स्वागत किया। बिरमित्रापुर विधायक और उनकी पत्नी का विधायक भूषण बाड़ा और उनकी धर्मपत्नी सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने अतिथि देवो भव: के रूप में आदर सत्कार किया। विधायक भूषण बाड़ा ने बिरमित्रापुर विधायक को सोगड़ा स्थित अपने पैतृक आवास भी ले गए। साथ ही बुके देकर स्वागत करते हुए कई बिन्दुओ पर विचार विमर्श किया। दरअसल दोनों विधायक ने एक दूसरे जिले के विकास पर भी चर्चा करते हुए विकास की रणनीति बनाई। दोनों विधायक ने दोनों जिले के विकास के लिए हर सम्भव सहयोग करने का एक दूसरे पर भरोसा जताया। साथ ही दोनों जिले के रिश्ते को और अधिक प्रगाढ़ करने की दिशा कार्य करने पर भी चर्चा की। इधर बिरमित्रापुर विधायक ने भी सिमडेगा में सम्मान और स्वागत पाकर काफी प्रभावित हुए। साथ ही विधायक भूषण बाड़ा के प्रति आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।