Congress Meeting Highlights BJP s Threat to Constitution and Waqf Properties संविधान महात्मा गांधी और भीमराव अंबेडकर के दृष्टिकोण पर अधारित था: विक्सल, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsCongress Meeting Highlights BJP s Threat to Constitution and Waqf Properties

संविधान महात्मा गांधी और भीमराव अंबेडकर के दृष्टिकोण पर अधारित था: विक्सल

ठेठईटांगर में कांग्रेस कमिटि की बैठक हुई, जिसमें विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह संविधान को बदलकर देश को पूंजीपतियों का गुलाम बना रही है। उन्होंने वक्फ बोर्ड कानून में अम्बानी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 29 April 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
संविधान महात्मा गांधी और भीमराव अंबेडकर के दृष्टिकोण पर अधारित था: विक्सल

ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड कांग्रेस कमिटि की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अशफाक आलम ने की। बैठक में मुख्य रुप से विधायक विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा देश में खुद ही आग लगाकर लोगों को उलझाने का काम कर रही है। ताकि संविधान को बदलकर देश को पूंजीपतियों का गुलाम बनाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड कानून में कर अम्बानी और अडानी को वक्फ की संपत्ति देने का मार्ग प्रशस्त कर चुकी है। उन्होंने कहा कि संविधान महात्मा गांधी और भीम राव आंबेडकर जैसे नेताओं के दृष्टिकोण पर आधारित था और कांग्रेस पार्टी ने दशकों तक इसकी रक्षा की। मौके पर रावेल लकड़ा, जॉनसन डांग, अतुल बारला, पतरस डुंगडुंग, बेनेदिक लकड़ा, रेने टेटे, लॉरेंग डुंगडुंग, सिप्रियां कुंडलना, सुनील जोजो, सुकवान जोजो, वाल्टर लुगुन, राजेश डुंगडुंग, बेनेदिक लकड़ा, अनिल लकड़ा, मोहम्मद कारू, मोहम्मद वाहिद, नियर्जन जोजो, मनोहर जोजो, जेम्स कुंडलना, सुशील मिंज, पीटर लकड़ा, इसहाक डुंगडुंग, सुनील डुंगडुंग, फुलजेंसिया बिलुंग, ज्योति लकड़ा, सजदा परवीन, सफीक अंसारी, आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।