मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में हुआ नर्सिंग वीक का समापन
मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में शनिवार को नर्सिंग सप्ताह का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। छात्राओं ने रैंप वॉक और नृत्य प्रस्तुत कर महिला सशक्तिकरण एवं नागपुर की संस्कृति को...
बानो, प्रतिनिधि। मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में शनिवार को नर्सिंग सप्ताह का समापन किया गया। मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। मौके पर छात्राओं ने रैंप वॉक कर पढ़ाई के साथ साथ फैशन के प्रति जागरूकता को दिखाया। वहीं स्कूल की छात्राओं के ग्रुप ने एक से एक बढ़कर नृत्य प्रस्तुत किया। जिसमें महिला सशक्तिकरण, नागपुर की संस्कृति, अपने देश के प्रति सम्मान का थीम था अंत में एक हॉरर गाने एवं टीचर्स ने रैंप वॉक कर नर्सिंग सप्ताह का समापन किया गया। समापन समारोह में निदेशक प्रहलाद मिश्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम हम सबों के बीच आत्मविश्वास बढ़ाता है। जिससे हम अपने जीवन में होने वाले छोटी-मोटी समस्याओं से दूर रहकर हर समय आगे बढ़ने का जज्बा रख सके। सभी छात्राओं को नर्सिंग सप्ताह की बहुत-बहुत शुभकामना देते हुए लोगों के बीच फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तरह सेवा समर्पण और त्याग की भावना बनी रहे। मंच संचालन ट्यूटर कविता कुमारी, वंदना धनवार, नीलू कुमारी एवं आईवी खलखो ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में प्राचार्या एरेन बेक, निशि डुंगडुंग, तनुप्रिया साहू, लीलावती साहू, मटिलदा तिर्की, सुगंधा मिश्रा, प्रिया कुमारी, विनीता एवं सभी एएनएम जीएनएम की छात्राएं उपस्थित थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।