हेवी ईयरिंग्स पहनने से बड़े हो गए हैं कान के छेद, मुश्किल को आसान बना देंगे ये 7 ब्यूटी टिप्स 5 tips to treat torn earlobe from heavy earrings at home prevent stretched earlobes cure injured earlobes, ब्यूटी टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटी5 tips to treat torn earlobe from heavy earrings at home prevent stretched earlobes cure injured earlobes

हेवी ईयरिंग्स पहनने से बड़े हो गए हैं कान के छेद, मुश्किल को आसान बना देंगे ये 7 ब्यूटी टिप्स

Tips to fix stretched piercing: अगर आप इयरलोब का छेद बड़े होने की वजह से अपना पसंदीदा झुमका नहीं पहन पा रही हैं तो ये ब्यूटी टिप्स आपके इयरलोब की फटी हुई स्किन को ठीक करने में मदद कर सकते हैं।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 11:26 AM
share Share
Follow Us on
हेवी ईयरिंग्स पहनने से बड़े हो गए हैं कान के छेद, मुश्किल को आसान बना देंगे ये 7 ब्यूटी टिप्स

साड़ी या सूट के साथ पहने हुए कानों में बड़े-बड़े झुमके देखने में तो बेहद खूबसूरत लगते हैं लेकिन कई बार कानों के लिए दर्द, चोट, सूजन और स्किन फटने का कारण भी बन जाते हैं। अगर आप भी इयरलोब का छेद बड़े होने की वजह से अपना पसंदीदा झुमका नहीं पहन पा रही हैं तो ये ब्यूटी टिप्स आपके इयरलोब की फटी हुई स्किन को ठीक करने में मदद कर सकते हैं।

इयरलोब का छेद ठीक करने के उपाय

प्राकृतिक तेलों का उपयोग

नारियल तेल, जोजोबा तेल, या विटामिन ई तेल से रोजाना हल्की मालिश करें। यह त्वचा को पोषण देता है और छेद को सिकुड़ने में मदद करता है। रात को सोने से पहले कान के छेद के आसपास तेल लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।

हल्दी और सरसों का तेल

हल्दी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और सरसों का तेल घाव को तेजी से भरने में मदद कर सकता है। ऐसे में आप कान की फटे हुए छेद पर इन दोनों चीजों का लेप बनाकर लगाएं।

टेप का इस्तेमाल

कुछ बैंडेज या टेप कान के छेद को छोटा करने में मदद कर सकते हैं। इन टेप को कान के छेद के आसपास लगाने से वह थोड़ा सा सिकुड़ जाता है और बड़ा नहीं होता है।

एलोवेरा जेल

फ्रेश एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा में कसाव आता है और छेद का आकार कम हो सकता है। इसके लिए फ्रेश एलोवेरा जेल को दिन में दो बार लगाएं।

कपूर

नारियल तेल में थोड़ा सा कपूर डालकर अच्छी तरह मिलाने के बाद कान के बड़े हुए छेद को ठीक किया जा सकता है।

ठंडी सिंकाई करें

कान के छेद बड़े होने की वजह से महसूस होने वाली सूजन या दर्द को कम करने के लिए बर्फ को साफ कपड़े में लपेटकर 10-15 मिनट के लिए प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। दिन में 2-3 बार सिंकाई करें, लेकिन स्किन पर सीधा बर्फ न लगाएं।

भारी झुमके पहनने से बचें

चोट ठीक होने तक भारी या लटकने वाले झुमके न पहनें। कम से कम 2-4 सप्ताह तक इयरलोब को आराम दें।

डॉक्टर से परामर्श

अगर इयरलोब में गंभीर सूजन, मवाद, या तेज दर्द हो रहा हो, तो तुरंत त्वचा विशेषज्ञ से संपर्क करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।