किचन सिंक की नाली ना होगी चोक और ना आएंगे कॉकरोच, बस रोज करें ये काम
Tips to clean kitchen sink drain: किचन के सिंक की नाली से कॉकरोच निकलते हैं और बदबू आती है। कभी नाली जाम हो जाती है तो रोजाना इस पानी को डालें। सारी समस्याएं कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएंगी और घर में कॉकरोच आना भी बंद हो जाएंगे।

किचन की साफ-सफाई बेहद जरूरी होती है क्योंकि यहां से पूरे परिवार की हेल्थ जुड़ी रहती है। अक्सर सिंक की नाली से कॉकरोच निकलकर पूरे घर में बैक्टीरिया फैलाते हैं। वहीं खाने-पीने की बदबू सिंक से उठना बिल्कुल कॉमन है। अगर आपके रसोई में लगी सिंक में नाली जाम होने, बदबू आने और कॉकरोच निकलने की समस्या रहती है तो बस एक काम रोजाना करें। कुछ ही दिनों में सारी समस्या खत्म होगी और किचन का सिंक चमकने लगेगा।
किचन सिंक की नाली जाम होने का कारण
रसोई के सिंक में जूठे बर्तन रखे जाते हैं। जिनमे कुछ ना कुछ खाने के पार्टिकल होते हैं जो नाली में चले जाते हैं। जिसकी वजह से चिकनाई जमा हो जाती है और बदबू आने लगती हैं। इन्हीं गंदगी को खाने के लिए कॉकरोच भी आते हैं और नाली भी इसी वजह से चोक हो जाती है। ऐसे में रोज एक उपाय सारी प्रॉब्लम को खत्म कर सकता है।
किचन सिंक में डालें रोज ये चाय का पानी
किचन सिंक की नाली को साफ रखना है तो एक लीटर पानी में एक चम्मच चाय की पत्ती और हल्दी एक चम्मच डालकर उबाल लें। फिर इस पानी को छान लें। छानने के बाद गर्म पानी को नाली में और आसपास सिंक में डाल दें। पांच मिनट के लिए छोड़ दें फिर नल खोलकर पानी बहा दें। जिससे सारी गंदगी निकल जाए। किचन सिंक में रखे बर्तन साफ करने के बाद रोजाना अगर इस पानी को डाला जाए तो नाली गंदगी की वजह से चोक नहीं होगी और ना ही कॉकरोच लगेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।