आप भी पहन पाएंगी रेडीमेड साड़ी, बस चुनते समय कुछ बातों का रखें ध्यान Keep These things in mind while choosing a readymade saree, फैशन - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनKeep These things in mind while choosing a readymade saree

आप भी पहन पाएंगी रेडीमेड साड़ी, बस चुनते समय कुछ बातों का रखें ध्यान

साड़ी पहनने का शौक है, पर उसे सही तरीके से बांधना नहीं आता? कोई बात नहीं। अब आपके लिए बाजार में प्री-स्टिच्ड साड़ियां भी उपलब्ध हैं। अपने लिए इस तरह की साड़ियों का चुनाव करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान, बता रही हैं स्वाति गौड़

Avantika Jain हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 06:24 AM
share Share
Follow Us on
आप भी पहन पाएंगी रेडीमेड साड़ी, बस चुनते समय कुछ बातों का रखें ध्यान

खास अवसरों से लेकर रोजमर्रा के जीवन में पहने जाने वाली साड़ी महिलाओं के वाॅर्डरोब का अभिन्न हिस्सा है। आपने भी बचपन में अपनी मां की साड़ी पहनकर उन जैसा दिखने की कोशिश जरूर की होगी। असल में भारतीय महिलाओं के लिए साड़ी महज एक कपड़ा नहीं, बल्कि भरा-पूरा इमोशन है, इसलिए हर खास अवसर पर ज्यादातर महिलाएं साड़ी पहनना ही पसंद करती हैं। लेकिन साड़ी संभालना भी अपने आप में एक हुनर है क्योंकि साड़ी के पल्लू और प्लीट्स की सेटिंग बिना खराब किए चलना-फिरना या उठना-बैठना बहुत-सी महिलाओं को बड़ा मुश्किल काम लगता है। इसलिए साड़ी पसंद होने के बावजूद भी वह उसे पहनने में हिचकती हैं। लेकिन बाजार में आई रेडीमेड साड़ियों ने महिलाओं की इस समस्या को खत्म कर दिया है।

प्री-स्टिच्ड साड़ियों का ट्रेंड

सलीक़े से बंधी हुई साड़ी आपके व्यक्तित्व को निखारने के साथ-साथ दूसरों पर आपका बहुत अच्छा प्रभाव भी डालती है। लेकिन कभी-कभी लाख कोशिशों के बावजूद भी साड़ी ढंग से ड्रेप नहीं हो पाती है। ऐसी स्थिति में ये प्री-स्टिच्ड साड़ियां काम आती हैं। क्योंकि इन साड़ियों को पहनने में बिल्कुल समय नहीं लगता है और ना ही पल्लू या प्लीट्स का ध्यान रखना पड़ता है। असल में रेडीमेड साड़ियों को एक ऐसी स्कर्ट के रूप में सिलकर तैयार किया जाता है, जिसमें प्लीट्स और पल्लू पहले से ही सिले होते हैं। बस,अपनी साड़ी किसी भी अन्य ड्रेस की तरह पहनिए और निश्चिंत होकर घूमिए क्योंकि साड़ी का ड्रेप खराब नहीं होगा। तो अगली बार चाहे ऑफिस में कोई मीटिंग हो या किसी पार्टी में जाना हो, कुछ और पहनने की बजाय रेडीमेड साड़ी पहन कर सबको हैरान कर दीजिए। लेकिन रेडीमेड साड़ी चुनते समय कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखिए:

सही फैब्रिक का चुनाव

बाजार में कॉटन से लेकर सिल्क तक तमाम तरह के फैब्रिक में साड़ियां मिलती हैं, जिनका चुनाव आप मौसम और अवसर के हिसाब से कर सकती हैं। लेकिन रेडीमेड साड़ी खरीदते समय उसके फैब्रिक पर थोड़ा ध्यान देना चाहिए। असल में ये साड़ियां पहले से ही सिली हुई होती हैं, इसलिए इन्हें खोलकर दोबारा बांधना संभव नहीं होता। इसलिए ऐसा कपड़ा चुने, जिसकी ड्रेपिंग देखने में आकर्षक लगे। जैसे प्योर कॉटन की बजाय शिफॉन, जॉर्जेट या सिल्क से बनी साड़ी पहनने के बाद ज्यादा सुंदर लगेगी। साथ ही इस बात का भी ख्याल रखें कि आप साड़ी किस अवसर के लिए खरीद रही हैं। मसलन ऑफिस के लिए सिल्क ब्लेंड और शादी-ब्याह के लिए कांजीवरम साड़ी अच्छी रहेगी।

फिटिंग हो दुरुस्त

सामान्य साड़ी ड्रेप करते समय भी सही नाप का पेटीकोट पहनना आवश्यक होता है क्योंकि साड़ी की ड्रेपिंग उसी पर निर्भर करती है। इसी प्रकार प्री-स्टिच्ड साड़ी लेते समय भी उसे पहनकर फिटिंग एक बार देख लेनी चाहिए। इन साड़ियों में स्कर्ट की तरह हुक लगा होता है या कुछ साड़ियों में लहंगे की तरह डोरी होती है, जिसे कमर पर कसा जाता है। स्टाइल कोई भी हो, लेकिन पहन कर एक बार उसकी फिटिंग अवश्य जांच लें कि वह आपके नाप की हो। यह भी देखें कि साड़ी पहनकर चलने-फिरने या उठने-बैठने में आप सहज महसूस कर रही हैं।

ब्लाउज पर दें ध्यान

वैसे तो आजकल बाजार में ऐसी रेडीमेड साड़ियां भी आ रही हैं, जिनके साथ ब्लाउज भी सिला होता है। इन साड़ियों को बस किसी ड्रेस की तरह पहनना होता है। लेकिन यदि ब्लाउज अलग से सिलवाना हो तो स्टाइलिंग के विकल्प बढ़ जाते हैं। जैसे मैचिंग ब्लाउज की जगह कॉन्ट्रास्ट कलर का ब्लाउज ज्यादा अच्छा लगेगा। यदि साड़ी कॉकटेल या रिसेप्शन जैसे अवसर पर पहननी हो तो लुक को आकर्षक बनाने के लिए हाई नेक, ऑफ शोल्डर, बैक लेस या स्लीवलेस ब्लाउज भी पहने जा सकते हैं। कॉलेज जाने वाली युवतियां किसी फुल स्लीव्स शर्ट या क्रॉप टॉप को भी ब्लाउज की तरह पहन सकती हैं।

पल्लू की लंबाई हो सही

साड़ी चाहे कितनी भी सुंदर क्यों ना हो, यदि उसका पल्लू सही ढंग से सेट ना हो तो पूरा लुक खराब हो जाता है। रेडीमेड साड़ियों में पल्लू पहले से ही बना हुआ आता है, इसलिए यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी साड़ी का पल्लू कंधे पर सही से सेट बैठ जाए और उसकी लंबाई भी सही हो। बहुत ज्यादा लंबा या छोटा पल्लू देखने में अजीब लगता है, जबकि सही लंबाई का पल्लू आपके व्यक्तित्व को निखारता है।

इनका भी रखें ध्यान

• प्री-स्टिच्ड साड़ी के साथ स्टेटमेंट ज्लेवरी पहनें।

• आप पुरानी साड़ी को भी रेडीमेड साड़ी के रूप में सिलवा सकती हैं।

• क्लासिक लुक के लिए सिल्क, शिफॉन और जाॅर्जेट जैसे प्रीमियम फैब्रिक का चुनाव करें।

• युवा हैं तो मोनोक्रोम लुक और पतले बॉर्डर वाली साड़ी चुनें। वहीं कसीदाकारी वाली साड़ियां शादीशुदा महिलाओं पर अच्छी लगती हैं।

(स्टाइलिस्ट शिखा जैन से बातचीत पर आधारित)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।