जला हुआ फ्राइंग पैन मिनटों में हो जाएगा साफ, बस अपनाएं ये आसान टिप्स
- कई बार मसाला पकाते हुए कढ़ाई या पैना काफी ज्यादा जल जाता है, जिसे साफ करना काफी मु्श्किल होता है। कई बार खूब रगड़ने के बाद भी ये साफ नहीं होता। ऐसे में कुछ सिंपल टिप्स आपके काम आ सकती हैं।

बर्तन साफ करना एक ऐसा काम है जिसे करने से महिलाएं कतराती हैं। कई बार तो बर्तन इतने ज्यादा गंदे होते हैं कि साफ करते हुए हाथों में दर्द हो जाता है। खासकर जब किसी सब्जी का मसाला भून कर बनाया हो या फिर कढ़ाई में पूड़ी या पकौड़े तले हों। ऐसे में पैन या कढ़ाई पर बहुत ज्यादा चिकनाई जमा हो जाती है। कई बार तो इसका तला जल भी जाता है। ऐसे बर्तन को साफ करने में खूब मेहनत लगती है। और कई बार ये इतना ज्यादा जल चुका होता है कि खूब रगड़ने के बाद भी साफ नहीं होता। ऐसे में कुछ सिंपल टिप्स आपके काम आ सकते हैं। यहां देखिए जले हुए बर्तन को मिनटों में साफ करने का तरीका-
हर मुसीबत से छुटकारा दिला सकता है बेकिंग सोडा
इसके लिए पैन में बराबर मात्रा में पानी और सिरका भरें फिर इसे उबाल लें। उबाल आने के बादउसमें कुछ बड़े चम्मच बेकिंग सोडा डालें। ये नुस्खा उबलते समय जले हुए खाने को ढीला करने में मदद करता है और सिरका-बेकिंग सोडा तले पर चिपके हुए जले को निकालने का काम करते हैं। जब ये अच्छे से उबल जाए तो इसे आंच से हटाएं और ठंडा होने दें। फिर स्पंज या स्कोअरिंग पैड से साफ करें।
इस तरह से भी यूज कर सकते हैं सोडा
अगर बर्तन बहुत ज्यादा जला हुआ है तो बेकिंग सोडा के पेस्ट का इस्तेमाल करके इसे साफ कर सकते हैं। इसके लिए बेकिंग सोडा को थोड़े से पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इसे पैन पर अच्छे से लगा दें। बेकिंग सोडा जले हुए खाने को हटाने में मदद करता है। कुछ देर पेस्ट को लगा रहने दें और फिर स्पंज या स्टील बार से रगड़ें।
नींबू और बर्तन धोने का साबुन भी आएगा काम
अगर बर्तन बहुत ज्यादा नहीं जला है तो नींबू का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा बर्तन धोने का साबुन भी काम आ सकता है। बर्तन से दागों को हटाने के लिए पैन में नींबू के टुकड़े डालकर पानी उबालें। फिर इसे गुनगुना होने पर स्पंज से साफ करें। इसके अलावा आप पैन में पानी के साथ बर्तन धोने के लिक्विड को डालें और फिर अच्छे से उबाल लें। फिर इसे गुनगुना होने पर स्पंज से रगड़ें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।