कांच की बोतल से हटाने हैं स्टीकर तो अपनाएं ये ईजी हैक्स, होम डेकोर में लग जाएंगे चार चांद kitchen hacks to remove stickers from glass jar or containers in hindi, खाना - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़खानाkitchen hacks to remove stickers from glass jar or containers in hindi

कांच की बोतल से हटाने हैं स्टीकर तो अपनाएं ये ईजी हैक्स, होम डेकोर में लग जाएंगे चार चांद

अगर आप भी घर पर पड़ी कांच की बोतल से स्टीकर हटाकर उन्हें किचन में मसाले रखने या होम डेकोर के लिए यूज करना चाहती हैं तो अपनाएं ये किचन हैक्स।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
कांच की बोतल से हटाने हैं स्टीकर तो अपनाएं ये ईजी हैक्स, होम डेकोर में लग जाएंगे चार चांद

कई बार गिफ्ट में मिले उपहार या बाजार से खरीदी गई कोई कांच की बोतल या जार, दिखने में इतने खूबसूरत होते हैं कि उनके खाली होने के बावजूद उन्हें फेंकने का मन नहीं करता है। ऐसी खाली बोतलों का सही यूज करके होम डेकोर में चार चांद लगाए जा सकते हैं। लेकिन समस्या तब हो जाती है जब उन बोतलों पर लगे किसी कंपनी के ब्रांड के जिद्दी स्टीकर कई कोशिशों के बाद भी अच्छी तरह साफ होकर नहीं निकल पाते हैं। अगर आप भी इस समस्या को दूर करना चाहती हैं तो फॉलो करें ये ईजी किचन हैक्स।

कांच की बोतलों पर लगे स्टीकर साफ करने के टिप्स

गर्म पानी और साबुन

स्टीकर हटाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में गर्म पानी लेकर उसमें थोड़ा सा डिशवॉशिंग साबुन मिलाकर जार को 10-15 मिनट के लिए इस पानी में भिगोकर रखें। इसके बाद एक स्पंज से स्टिकर को रगड़कर हटा लें। अगर स्टिकर आसानी से न हटे, तो गर्म पानी में थोड़ा बेकिंग सोडा मिला लें।

सिरका

स्टीकर हटाने के लिए एक कपड़े या स्पंज पर सिरका लगाकर स्टिकर पर रगड़ें। 5-10 मिनट तक सिरके को स्टिकर पर रहने दें, फिर इसे आसानी से हटा लें।

तेल

जैतून का तेल, नारियल तेल, या कोई भी खाना पकाने का तेल स्टिकर पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर इसे कपड़े से रगड़कर हटा लें। तेल लगाने के बाद जार को साबुन और गर्म पानी से धो लें।

रबिंग अल्कोहल

रबिंग अल्कोहल को कॉटन बॉल पर लगाकर स्टिकर पर रगड़ें। स्टिकर आसानी से छूट जाएगा। जार को बाद में साफ पानी से धो लें।

हेयर ड्रायर

हेयर ड्रायर को स्टीकर पर करीब 30 सेकेंड तक चलाएं। गर्म हवा से स्टीकर का गोंद नरम हो जाएगा, जिससे इसे आसानी से हटाया जा सकता है। हालांकि, ध्यान दें कि बोतल ज्यादा गर्म न हो जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।