समय पर टीबी का इलाज न किया जाए तो बढ़ सकती हैं कई समस्याएं, लक्षणों को न करें नजरअंदाज World tuberculosis day 2025 Common Symptoms of Tuberculosis know answer of most asked questions, हेल्थ टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थWorld tuberculosis day 2025 Common Symptoms of Tuberculosis know answer of most asked questions

समय पर टीबी का इलाज न किया जाए तो बढ़ सकती हैं कई समस्याएं, लक्षणों को न करें नजरअंदाज

  • ट्यूबरक्लोसिस यानी टीबी की एक गंभीर बीमारी है। इस समस्या की चपेट में हर साल लाखों लोग आते हैं। अगर समय पर टीबी का इलाज हो जाए तो कई समस्याओं से खुद को बचाया जा सकता है। यहां जानिए इस बीमारी के लक्षण-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 06:15 AM
share Share
Follow Us on
समय पर टीबी का इलाज न किया जाए तो बढ़ सकती हैं कई समस्याएं, लक्षणों को न करें नजरअंदाज

ट्यूबरक्लोसिस यानी टीबी एक गंभीर समस्या है, जिसके लक्षणों को समय पर न पहचाना जाए तो समस्याएं हो सकती हैं। यही वजह है कि इस बीमारी को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए हर साल 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस (World Tuberculosis Day) मनाया जाता है। इस बीमारी का इलाज सही समय पर शुरू किया जाए तो मरीज के जल्द ठीक होने की संभावना ज्यादा होती है। ऐसे में यहां हम बता रहे हैं टीबी के कॉमन लक्षण-

टीबी के लक्षण (Symptoms of Tuberculosis)

टीबी के लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि संक्रमण एक्टिव है या इनएक्टिव। इनएक्टिव टीबी वाले लोगों में कोई बाहरी लक्षण नहीं दिखते, हालांकि स्क्रीनिंग टेस्ट में व्यक्ति पॉजिटिव पाए जा सकते हैं। वहीं एक्टिव टीबी के लक्षण मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करते हैं और आम तौर पर कई हफ्तों में धीरे-धीरे विकसित होते हैं।

एक्टिव टीबी के लक्षण में शामिल हैं-

1) रात में बहुत ज्यादा पसीना और बुखार आना

2) वजन में काफी कमी और भूख न लगना

3) लगातार थकान और कमजोरी

4) सांस लेने में मुश्किल और सीने में दर्द

5) लगातार खांसी के साथ खून या बलगम आना

टीबी को लेकर पूछे जाने वाले कॉमन सवाल

1) टीबी के शुरुआती लक्षण क्या हैं?

टीबी के शुरुआती लक्षणों में लगातार खांसी, बुखार, रात में पसीना आना, वजन कम होना और थकान शामिल हैं। अगर आपको ये लक्षण दो हफ्ते से ज्यादा समय तक महसूस होते हैं, तो अपने डॉक्टर से सलाह लें।

2) क्या टीबी का इलाज संभव है?

हां, सही एंटीबायोटिक से टीबी का इलाज संभव है। पूरे इलाज के लिए डॉक्टर द्वारा बताई गई दवा का पूरा कोर्स लेना जरूरी है।

3) टीबी इंफेक्शन और टीबी डिजीज क्या है?

टीबी इंफेक्शन में व्यक्ति के शरीर में टीबी बैक्टीरिया होता है, लेकिन वह बीमार नहीं होता और बीमारी नहीं फैला सकता। वहीं टीबी डिजीज में जो व्यक्ति टीबी से बीमार होता है और वह दूसरों को बीमारी फैला सकता है।

4) टीबी का खतरा किसे होता है?

कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग जैसे एचआईवी से पीड़ित लोगों को टीबी रोग होने का ज्यादा खतरा होता है। इसके अलावा जो लोग एक्टिव टीबी रोग वाले किसी व्यक्ति के पास में रहे हैं, उन्हें भी इस बीमारी का खतरा हो सकता है। इसी के साथ बच्चों को भी टीबी होने का ज्यादा खतरा होता है खासकर अगर बच्चे टीबी बैक्टीरिया के संपर्क में आते हैं।

ये भी पढ़ें:वजन घटाने और बढ़ाने में फायदेमंद है पनीर, जानें किस तरह खाने पर मिलेंगे फायदे
ये भी पढ़ें:भीगे अखरोट खाने से शरीर को मिलते हैं बेमिसाल फायदे, जानकर आप भी खाएंगे

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है और पेशेवर चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। किसी चिकित्सीय स्थिति के बारे में किसी भी सवाल के लिए हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।