देबिना से लेकर रूबीना तक ने अपनी बेटी को दिया है यूनिक नाम, देखिए स्टार्स की बेटियों के नाम Most Beautiful unique and Meaningful Celebrity Baby Girl Name, पेरेंटिंग टिप्स - Hindustan

देबिना से लेकर रूबीना तक ने अपनी बेटी को दिया है यूनिक नाम, देखिए स्टार्स की बेटियों के नाम

  • बहुत से सेलेब्स ऐसे हैं जिन्होंने बेटी को जन्म दिया है और उनका बहुत प्यारा और यूनीक नेम रखा है। अगर आपके घर में भी बेटी ने जन्म लिया है तो आप इनमें से कोई एक नाम बेबी गर्ल को दे सकते हैं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 Oct 2024 12:55 PM
share Share
Follow Us on
देबिना से लेकर रूबीना तक ने अपनी बेटी को दिया है यूनिक नाम, देखिए स्टार्स की बेटियों के नाम

कहा जाता है कि संतान का सुख सबसे बड़ा सुख होता है। ऐसे में हर कपल अपनी लाइफ में कभी न कभी माता-पिता जरूर बनना चाहते हैं। वेसे तो बच्चा लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही पेरेंट्स को प्यारे होते हैं। कहते हैं कि बेटा भाग्य से मिलता है तो वहीं बेटी सौभाग्य से। बेटी को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। कई सेलेब्स ऐसे हैं जिनके घर में बेटी ने जन्म लिया है। कुछ सेलेब्स ने अपनी बिटिया को देवी का नाम दिया है तो कुछ ने बेटी को सबसे यूनीक और मीनिंगफुल नाम दिया है। पेरेंट्स बनने की एक्‍साइटमेंट में लोग पहले ही बच्‍चे के लिए प्‍यारा सा नाम तलाशने में लग जाते हैं। यहां देखिए सेलेब्स ने अपनी बेटी को क्या नाम दिया है।

एधा और जीवा

रुबीना दिलैक ने अपनी बेटियों का नाम काफी यूनीक रखा है। एक बेटी का नाम एधा है जिसका मतलब प्रॉसपैरिटी है और दूसरी बेटी का नाम जीवा है, जिसका मतलब लाइफलाइन है।

मेहर धूपिया बेदी

नेहा धूपिया और एक्‍टर अंगद बेदी ने अपनी बेटी का नाम मेहर रखा है। इस नाम का मतलब है दया या कृपा।

लियाना और दिविशा

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने अपनी पहली बेटी का नाम लियाना रखा है। इस नाम का मतलब सूर्य देवता की बेटी है। वहीं दूसरी बेटी का नाम दिविशा है। ये नाम देवी दुर्गा के कई नामों में से एक है।

अदिरा चोपड़ा

रानी मुखर्जी और अदित्‍य चोपड़ा की बेटी का नाम अदिरा चोपड़ा है। जिसका मतलब है बिजली या मजबूत।

वामिका कोहली

अनुष्‍का शर्मा और विराट कोहली ने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है। इसका मतलब देवी दुर्गा होता है।

राहा कपूर

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी बेटी को राहा नाम दिया है। इस नाम का मतलब खुशी होता है।

मिशा कपूर

शाहिद कपूर और मीरा कपूर की बेटी का नाम मिशा है। इस नाम का मतलब खुदा जितना प्‍यारा और मीठा है।

ये भी पढ़ें:बेटे-बेटी के लिए यहां से चुनिए 'N' अक्षर के खूबसूरत नाम, बेहद खास है मतलब
ये भी पढ़ें:यहां देखिए 'य' अक्षर से बच्चों के शुभ नाम, देखिए लिस्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।