कॉटन के कपड़ों को ऐसे करें डेली वियर में शामिल, दिखेंगी स्टाइलिश
गर्मी और सूती कुर्तियां एक-दूसरे के पूरक बन चुके हैं। सूती कुर्तियों के क्या-क्या हैं विकल्प और कैसे करें इनकी सही स्टाइलिंग बता रही हैं स्वाति गौड़।

गर्मियां शुरू होते ही गर्म हवाएं और पसीने की चिपचिप हाल बेहाल कर देती हें। ऐसे मौसम में ठंडा-ठंडा पानी और खीरा-ककड़ी जैसी चीजें राहत देती हैं। कपड़े भी हम पतले और ढीले-ढाले पहनना पसंद करते हैं, ताकि त्वचा सांस ले सके और गर्मी कम महसूस हो। इसी वजह से गर्मियां शुरू होते ही कॉलेज जाने वाली लड़कियों से लेकर ऑफिस जाने वाली युवतियों तक सभी के वार्डरोब में कॉटन कुर्ती शामिल हो जाती हैं। पहनने में बेहद आरामदायक होने के साथ-साथ देखने में स्टाइलिश लगने वाली यह कुर्तियां आजकल बाजार में छाई हुई हैं, जो हर मौके पर पहनी जा सकती हैं।
जींस और कुर्ती की जुगलबंदी
अब मौसम चाहे कोई भी हो, जींस पहनना तो बंद नहीं किया जा सकता। लेकिन जींस के ऊपर टॉप या शर्ट की जगह कॉटन कुर्ती पहन कर स्टाइल को बदला जा सकता है। आजकल शॉर्ट कुर्ती या ट्यूनिक का ट्रेंड बहुत जोरों पर है, जो कॉलेज के कैजुअल लुक से लेकर ऑफिस वाले प्रोफेशनल लुक तक हर जगह बहुत शानदार लगता है। बूट कट जींस के साथ शॉर्ट कुर्ती या स्ट्रेट जींस के साथ जवाहर कट कुर्ता देखने में बहुत शानदार लगता है।
पलाजो और क्रॉप पैंट का अंदाज
गर्मियों के मौसम में ढीले कपड़े पहनना ज्यादा सुहाता है ताकि पसीने कम आएं और हवा लगती रहे। इस लिहाज से ढीले पलाजो या टखनों से ऊंची क्रॉप पैंट्स आपको पसंद आ सकती हैं। यह स्टाइल उन महिलाओं के लिए तो विशेष रूप से शानदार है, जिन्हें सलवार पहनना पसंद नहीं और चुस्त पजामी असुविधाजनक लगती है। पलाजो के साथ लंबे कुर्ते जहां एक आरामदायक और कैजुअल लुक देते हैं, वहीं क्रॉप पैंट्स के साथ कुर्ती एक फॉर्मल लुक प्रदान करती है जो ऑफिस जाने वाली महिलाओं को बहुत पसंद आता है।
स्कार्फ या स्टोल का स्टाइल
गर्मियों के मौसम में सलवार सूट के साथ चुन्नी लेना बहुत भारी काम लगने लगता है। लेकिन यदि दुपट्टे की जगह कोई स्टाइलिश स्कार्फ या स्टोल इस्तेमाल किया जाए तो पूरा लुक शानदार बन सकता है। वैसे भी स्कार्फ और स्टोल की लंबाई-चौड़ाई दुपट्टे की तुलना में कम होती है इसलिए इन्हें कैरी करना आरामदायक लगता है। इस लुक के साथ जंक ज्वेलरी या चांदी के बड़े-बड़े झुमके बेहद आकर्षक लगते हैं।
खास लगेगी खुली जैकेट
अगर आपको बिना दुपट्टे के बाहर निकलने में असहजता महसूस होती है, तो आगे से खुली जैकेट को वॉर्डरोब का हिस्बा बनाएं। देखने में बेहद गरिमामय और सौम्य यह परिधान आपके लुक को एक दिलचस्प बदलाव दे सकता है। लिनन और खादी से बनीं जवाहर कट जैकेट पहनने में आरामदायक होने के साथ-साथ देखने में बेहद शानदार और औपचारिक लुक देती हैं। इन्हें ऑफिस मीटिंग में आसानी से पहना जा सकता है। कॉलेज जाने वाली युवतियां अपनी कुर्ती के साथ डेनिम को शोर्ट जैकेट कैरी कर सकती हैं, जो देखने में बहुत अच्छी लगती हैं।
(स्टाइलिस्ट जागृति कपूर से बातचीत पर आधारित)
इन पर भी रखें नजर
सॉलिड पेस्टल कलर: इस बार सॉलिड पेस्टल्स का बोलबाला रहेगा। सी ग्रीन, सेज, पीच, पाउडर ब्लू, पाउडर पिंक और बेज जैसे रंग देखने में आंखों को राहत देते हैं और ऑफिस वियर के लिहाज से शानदार हैं।
फ्लोरल प्रिंट का जादू: यदि सॉलिड प्लेन कलर आपको बोर करते हैं तो खूबसूरत फूल-पत्तियों से सजे प्रिंट्स ट्राई करें। वैसे भी गर्मियों के लिहाज से फ्लोरल प्रिंट्स बिलकुल सटीक हैं।
हेमलाइन हो अलग: अपने लुक को जरा हटकर बनाने के लिए इस बार अपने कुर्ते की हेमलाइन में बदलाव करके देखें। अस्मिट्रिकल (ऊंची-नीची) हेमलाइन आपके लुक को बिलकुल बदल देगी। यह अनोखा कट आपके एथनिक लुक को और ज्यादा निखार देगा।
एथनिक अनारकली: जब भी पारंपरिक परिधानों की बात आती है तो अनारकली का नाम सबसे पहले आता है। गर्मियों के मौसम में होने वाली शादी-ब्याह जैसे अवसरों लिए कसीदाकारी वाले अनारकली सूट बेहद शानदार विकल्प हो सकते हैं। हल्के-फुल्के फंक्शन में प्रिंटेड अनारकली भी पहना जा सकता है।
स्लिट की स्टाइलिग: लंबी स्लिट वाले कुर्ते डिस्ट्रेस्ड डेनिम जींस के साथ बहुत फैशनेबल लगते हैं। या आप चाहें तो साइड स्लिट के साथ फ्रंट या बैक स्लिट वाला कुर्ता भी पटियाला सलवार या लैगिंग के साथ पहन सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।