उत्तराखंड के इस मंदिर में मुराद नहीं शिकायत लेकर पहुंचते हैं लोग, चिट्ठी लिखने से मिलता है न्याय Why golu devta temple of Uttarakhand almora is famous, Travel news in Hindi - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राWhy golu devta temple of Uttarakhand almora is famous

उत्तराखंड के इस मंदिर में मुराद नहीं शिकायत लेकर पहुंचते हैं लोग, चिट्ठी लिखने से मिलता है न्याय

  • भारत में कई मंदिर हैं और सबकी अपनी मान्यता है। उत्तराखंड में भी एक मंदिर है जहां लोग मुराद नहीं बल्कि शिकायत लेकर आते हैं। ये मंदिर न्याय के देवता के नाम से विश्व विख्यात है। आइए, जानते हैं इस मंदिर से जुड़ी पूरी डिटेल्स-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 01:58 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड के इस मंदिर में मुराद नहीं शिकायत लेकर पहुंचते हैं लोग, चिट्ठी लिखने से मिलता है न्याय

उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से जाना जाता है। ये जगह हिल स्टेशन के साथ ही कई मंदिरों के लिए फेमस है। इन मंदिरों की अपनी अलग-अलग मान्यताएं हैं। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक अनोखा मंदिर भी हैं, जहां लोग मुराद नहीं बल्कि अपनी शिकायतें लेकर पहुंचते हैं। स्थानीय मान्यताओं में इस मंदिर को न्याय का देवता कहा जाता है। आइए, जानें इस मंदिर की फुल डिटेल्स-

क्या है मंदिर का नाम

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के इस मंदिर का नाम गोलू देवता है। गोलू देवता को गौर भैरव के रूप में भगवान शिव और कृष्ण दोनों का अवतार माना जाता है। यहां दूर-दूर से लोग यहां अपनी शिकायत कागज और स्टाम्प पेपर पर लेकर आते हैं। कहते हैं कि भक्तों की समस्याएं गोलू देवता के आशीर्वाद से दूर हो जाती हैं। इस मंदिर में चिट्ठियों के साथ घंटियां चढ़ाने का भी रिवाज है। नवरात्रि के दौरान भी यहां भक्तों की खूब भीड़ होती है।

क्या है मान्यता

मान्यता है कि गोलू देवता भक्त को न्याय देते हैं। भक्तों की इच्छाओं की पूर्ति के बाद भक्त मंदिर में घंटी चढ़ाते हैं। ऐसे में आपको मंदिर के परिसर में हर आकार की हजारों घंटियां लटकी हुई हैं। मंदिर की घंटियों को देखकर इस बात का अंदाजा लग जाएगा कि यहां कितने भक्तों की मनोकामना पूरी हुई हैं।

मंदिर तक कैसे पहुंचे

इस मंदिर तक पहुंचने के लिए सबसे अच्छा है कि आप नैनिताल तक पहुंच जाएं। ट्रेन से नैनिताल जाने के लिए काठगोदाम स्टेशन तक पहुंचे। ये स्टेशन अधिकतर बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है। नैनीताल से आप गोलू देवता मंदिर तक पहुंचने के लिए बस, टैक्सी या प्राइवेट ट्रांसपोर्ट की सुविधा ले सकते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं और इस मंदिर के दर्शन करने के लिए जाना चाहते हैं तो यहां तक पहुंचने के लिए आप आनंद विहार से सीधा अल्मोड़ा की बस ले सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली से हल्द्वानी की भी बस ले सकते हैं और वहां पहुंच कर अल्मोड़ा के लिए गाड़ी ले सकते हैं।

Photo Credit: almora_diaries

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।