आज बदल जाएगा MP का मौसम, कई जिलों में होगी झमाझम बारिश; पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
- मध्य प्रदेश के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग के अनुसार, एमपी में दो दिन झमाझम बारिश होने की संभावना है। बारिश के बाद एमपी में तापमान तेजी से गिरेगा।

Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश का मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज यानी गुरुवार से एमपी के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, एमपी में बारिश के साथ ही कुछ जगहों पर ओले भी गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि बदले हुए मौसम का असर मध्य प्रदेश में दो दिनों तक देखने को मिलेगा। इस दौरान एमपी में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी। मौसम विभाग ने बारिश और तेज हवाओं के चलने का कारण भी बताया है। आइए जानते हैं।
क्यों बदल रहा मौसम
झारखंड में गुरुवार और शुक्रवार दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान तेज हवाओं के साथ ओले गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने मौसम बदलने का कारण भी बताया है। मौसम विभाग के अनुसार, एमपी में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा, जिस वजह से मौसम में बदलाव होंगे। इस दौरान एमपी के कई जिलों का तापमान सामान्य से नीचे चला जाएगा।
कहां-कहां होगी बारिश
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार और शुक्रवार को एमपी के नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर के साथ ही जबलपुर में कहीं-कहीं बारिश होगी। मौसम विभाग ने बताया कि नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण ग्वालियर-चंबल संभाग में भी बारिश और तेज हवाएं चलेंगी। इस दौरान हरदा, बैतूल, सिवनी, उज्जैन, अलीराजपुर, छिंदवाड़ा आदि जिलों में भी बारिश देखने को मिलेगी।
अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में 3 और 4 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ ही बारिश का दौर शुरू होगा। इस दौरान यह दौर दो दिनों तक चलेगा। मौसम विभाग ने बताया कि अप्रैल के शुरुआती दिनों में बारिश और ओले के कारण तापमान में गिरावट रहेगी। हालांकि, दूसरे हफ्ते की शुरुआत से ही भीषण गर्मी की शुरुआत हो जाएगी। इस दौरान एमपी के कई जिलों में लू जैसी स्थिति देखने को मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।