MP: पत्नी ने पति पर बरसाए लात-घूंसे, लोको पायलट ने SP को सुनाई आपबीती; मारपीट का VIDEO वायरल
- पति लोकेश कुमार मांझी ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पत्नी और सास पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से पत्नी द्वारा पति को बेरहमी से मारने-पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित पति पेशे से रेलेव में लोको पायलट है। पति लोकेश कुमार मांझी ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पत्नी और सास पर मारपीट और प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई है।
30 साल के लोकेश मांझी रेलवे विभाग में लोको पायलट के पद पर तैनात हैं। उनकी शादी हर्षिता रैकवार नामक लड़की से साल 2023 में हुई थी। उन्होंने एसपी ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाई है कि मेरी पत्नी मुझे मारती है। मुझे बचाओ साहब। पीड़ित ने इस पूरी घटना का एक वीडियो भी बनाया है, जिसे पुलिस को सौंपा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में पत्नी अपने पति का कॉलर पकड़कर तमाचा लगाती दिखाई देती है। वह एक के बाद एक थप्पड़ जड़ती जाती है। फिर एकाएक उसकी गर्दन पकड़कर उसकी गोद में बैठकर थप्पड़ बरसाने लगती है। इस बीच पीछे से एक महिला उसे रोकती हुई भी दिखाई देती है। वीडियो में आवाज म्यूट होती है। इसलिए उनके बीच की बातचीत सुनाई नहीं देती है।
पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील में रहने वाले लोकेश फिलहाल सतना में रहते हैं। पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी उसको अपने माता-पिता और दोस्तों से मिलने-जुलने से रोकती है। उसकी बहन शादी लायक है। घर में ऐसी स्थिति बनी हुई है कि वो अपनी बहन की मदद भी नहीं कर पा रहा है। घर में उन्हें लगातार मार-पीट और गाली-गलौज का सामना करना पड़ रहा है।
अपनी पत्नी और सास की शिकायत पुलिस को करने के बाद से उसे आत्महत्या कर लेने की धमकी मिल रही हैं। पत्नी उसे धमकी देती है कि मैं आत्महत्या कर लूंगी। बेटी को मार दूंगी। तुम्हें और तुम्हारे पति को झूठे केस में फंसवाकर जेल भिजवा दूंगी। लोकेश ने बताया कि एक बार उसकी पत्नी ने मच्छर मारने वाली दवाई भी पी ली थी। मुझे न्याय मिलना चाहिए और मेरी पत्नी से बचाया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।