aurangzeb tomb is under asi cant demolish says devendra fadnavis पसंद करें या नहीं, पर औरंगजेब का मकबरा संरक्षित स्मारक; ईद पर बोले देवेंद्र फडणवीस, Maharashtra Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़aurangzeb tomb is under asi cant demolish says devendra fadnavis

पसंद करें या नहीं, पर औरंगजेब का मकबरा संरक्षित स्मारक; ईद पर बोले देवेंद्र फडणवीस

  • फडणवीस ने कहा कि ‘कानून के दायरे से बाहर’ की ढांचों को हटा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हम औरंगजेब को पसंद करें या न करें, उसका मकबरा एक संरक्षित स्मारक है। हम किसी को भी उसका महिमामंडन नहीं करने देंगे।’ खुल्ताबाद शहर में स्थित 17वीं सदी के मुगल शासक के मकबरे को हटाने की मांग कर रहे हैं।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 02:43 PM
share Share
Follow Us on
पसंद करें या नहीं, पर औरंगजेब का मकबरा संरक्षित स्मारक; ईद पर बोले देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने औरंगजेब विवाद के बीच साफ किया है कि मुगल शासक की कब्र से कोई छेड़छाड़ नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि औरंगजेब के महिमामंडन की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी, लेकिन यह भी सत्य है कि उसका मकबरा एक संरक्षित स्मारक है। फडणवीस ने सोमवार को कहा कि लोग मुगल बादशाह औरंगजेब को पसंद करें या न करें, लेकिन उसका मकबरा एक संरक्षित स्मारक है, लेकिन किसी को उसका महिमामंडन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। फडणवीस ने कहा कि ‘कानून के दायरे से बाहर’ की ढांचों को हटा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हम औरंगजेब को पसंद करें या न करें, उसका मकबरा एक संरक्षित स्मारक है। हम किसी को भी उसका महिमामंडन नहीं करने देंगे।’

दक्षिणपंथी संगठन छत्रपति संभाजीनगर जिले के खुल्ताबाद शहर में स्थित 17वीं सदी के मुगल शासक के मकबरे को हटाने की मांग कर रहे हैं। मकबरे को हटाने की मांग को लेकर वीएचपी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक पवित्र पुस्तक की पंक्तियां लिखी चादर के जलाए जाने की अफवाहों के कारण इस महीने की शुरुआत में नागपुर में हिंसा भड़क गई थी। फडणवीस ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 की आलोचना करने वाले एक लेख में की गई टिप्पणी को भी खारिज कर दिया। इसमें दावा किया गया था कि केंद्र नई शिक्षा नीति का इस्तेमाल शिक्षा को सांप्रदायिक बनाने के लिए कर रहा है।

फडणवीस ने कहा, ‘हम शिक्षा का भारतीयकरण कर रहे हैं। अंग्रेजों ने भारतीयों को अपना अधीनस्थ बनाने के उद्देश्य से एक शिक्षा प्रणाली शुरू की थी। शिक्षा के भारतीयकरण का कोई विरोध नहीं होना चाहिए। कोई भी देशभक्त इसका समर्थन करेगा। सोनिया गांधी को उचित जानकारी एकत्र करनी चाहिए और इस पहल का समर्थन करना चाहिए।’उन्होंने ब्रिटिश इतिहासकार टी बी मैकाले के एक पत्र का हवाला दिया जिसमें कहा गया था कि जब तक तत्कालीन शिक्षा प्रणाली में बदलाव नहीं किया जाता, अंग्रेज देश पर शासन नहीं कर पाएंगे। बैंकों में मराठी भाषा के इस्तेमाल की मनसे की मांग के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां भी अपेक्षा की जाए। वहां मराठी भाषा का इस्तेमाल किया जाना चाहिए और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

ये भी पढ़ें:फडणवीस बोले- शिवसेना को ही दे रहे थे CM पद, बताया क्यों छूटा 2014 में साथ
ये भी पढ़ें:नागपुर हिंसा के गुनहगारों से वसूलेंगे कीमत, वरना बुलडोजर चलेगा; फडणवीस का ऐलान

हालांकि उन्होंने आग्रह किया कि किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने नासिक में 2027 के कुंभ मेले और नदियों की सफाई के लिए कुछ अभियान शुरू किए हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने कुछ अभियान शुरू किए हैं, लेकिन इन कामों में समय लगता है। नगर निगमों, परिषदों, कस्बों और उद्योगों से निकलने वाले अपशिष्टों को नदियों में छोड़ने से पहले उनका उपचार किया जाना चाहिए। हम उपचार संयंत्रों की स्थापना का समर्थन करते हैं। जब कुंभ मेला शुरू होगा, तो पवित्र स्नान के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध होगा।’ फडणवीस ने कहा कि अगले पांच वर्षों में बिजली की दरों में चरणबद्ध तरीके से कमी की जाएगी।