aap changes in organisation manish sisodia gets punjab responsibility मनीष सिसोदिया को दी गई पंजाब की जिम्मेदारी, AAP ने गोवा और गुजरात में भी किए बड़े बदलाव, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़aap changes in organisation manish sisodia gets punjab responsibility

मनीष सिसोदिया को दी गई पंजाब की जिम्मेदारी, AAP ने गोवा और गुजरात में भी किए बड़े बदलाव

  • आम आदमी पार्टी (AAP) ने संगठन में बड़े बदलाव किए हैं। एक मात्र राज्य जहां आप की सरकार है उसकी जिम्मेदारी दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया को दी गई है।

Ankit Ojha पीटीआईFri, 21 March 2025 03:01 PM
share Share
Follow Us on
मनीष सिसोदिया को दी गई पंजाब की जिम्मेदारी, AAP ने गोवा और गुजरात में भी किए बड़े बदलाव

पिछले महीने विधानसभा चुनाव में अपने गढ़ दिल्ली में हार जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को संगठनात्मक फेरबदल की घोषणा करते हुए पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज को अपनी दिल्ली इकाई का नया अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को पंजाब के पार्टी मामलों का प्रभारी नियुक्त किया। र्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन सह प्रभारी बनाए गए हैं।

भारद्वाज ने गोपाल राय का स्थान लिया है, जबकि सिसोदिया ने पंजाब का प्रभार संभाला है। पंजाब देश का एकमात्र राज्य है जहां वर्तमान में आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता में है। ये निर्णय आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक के दौरान लिए गए।

बदलावों की घोषणा करते हुए आप महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने कहा कि गोपाल राय को गुजरात का प्रभार दिया गया है, जहां पार्टी अपना आधार बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभारी बनाया गया है। गोवा के लिए तीन सह प्रभारी बनाए गए हैं जिनमें दीपक सिंगला, अंकुश नारंग और आभाष चंदेला शामिल है। राज्यसभा सदस्य पाठक को आप के छत्तीसगढ़ मामलों का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

पार्टी ने मेहराज मलिक को पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई का प्रमुख बनाया है। पाठक ने कहा कि बैठक में दिल्ली में भाजपा के ‘अधूरे’ वादों पर भी चर्चा हुई, जिसमें 2,500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता और महिलाओं को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देना शामिल है।