पंचकूला में भारतीय वायु सेना का जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
- पंचकूला के पास भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि पायलट समय रहते सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा।

हरियाणा के पंचकूला में शुक्रवार को भारतीय वायु सेना (IAF) का एक जगुआर लड़ाकू विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक, विमान ने पंचकूला एयरबेस से उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते यह हादसा हो गया। गनीमत रही कि पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए आबादी वाले इलाके से दूर विमान को ले जाकर सुरक्षित तरीके से बाहर निकलने में कामयाबी हासिल की। इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया, लेकिन किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।
एएनआई के अनुसार, वायु सेना ने बताया कि यह घटना शाम की नियमित उड़ान के दौरान हुई। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट ने तेजी से हालात को भांपते हुए खुद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सेना की रेस्क्यू टीम और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। भारतीय वायु सेना ने इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं, ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
वायु सेना ने इस घटना को लेकर एक्स पर एक पोस्ट भी किया, जिसमें कहा गया कि "वायु सेना का एक जगुआर विमान आज तकनीकी खराबी के कारण पंचकूला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को किसी भी आबादी वाले इलाके से दूर ले जाकर सुरक्षित बाहर निकलने में सफलता पाई।" इस घटना की विस्तृत जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।