बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस हादसे का शिकार, ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतरे; हेल्पलाइन नंबर जारी
- बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के ग्यारह डिब्बे निर्गुंडी के पास मंगलुरी में रविवार सुबह 11:54 बजे पटरी से उतर गए। हादसे में एक की मौत और सात घायल हो गए। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

ओडिशा के कटक जिले में बेंगलुरू-कामाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 11 कोचों के पटरी से उतरने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। घटना के बाद तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। रेलवे ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी सुबह चंद्र रॉय ने बताया कि, "हमने एक शव प्राप्त किया है, और कई घायल यात्रियों को इलाज के लिए भेजा गया है। तीन डॉक्टरों की टीम घायल यात्रियों का इलाज कर रही है।" फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
सूत्रों के अनुसार, यह दुर्घटना नर्गुंडी स्टेशन के पास कटक-नर्गुंडी रेलवे सेक्शन में खुर्दा रोड डिवीजन के तहत हुई। यह घटना 11:54 AM के आसपास हुई।
एनडीआरएफ और मेडिकल मदद
रेलवे विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और आग सेवाओं को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया, और एक राहत ट्रेन भी वहां भेजी गई। इसके साथ ही रेलवे ने अपनी मुख्य अधिकारी टीम और समर्थक स्टाफ को भी मौके पर भेजा है।
ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेल मार्ग पर कई ट्रेनें डाइवर्ट कर दी गई हैं और यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुँचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। रेल अधिकारियों ने राहत कार्य शुरू करते हुए कहा कि जल्द ही पुनर्स्थापन कार्य भी शुरू किया जाएगा।
रेलवे अधिकारियों ने ये भी बताया कि खुर्दा रोड डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर और अन्य उच्च अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है, ताकि स्थिति पर काबू पाया जा सके।
हेल्पलाइन नंबर जारी
इस घटना के बाद 8455885999 और 8991124238 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं और फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जा रही है।