Controversy over Ramdev Sharbat Jihad statement claims to build madrasas and mosques with the money 'शरबत जिहाद': रामदेव के बयान से विवाद, पैसों से मदरसों-मस्जिदों के निर्माण का दावा, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Controversy over Ramdev Sharbat Jihad statement claims to build madrasas and mosques with the money

'शरबत जिहाद': रामदेव के बयान से विवाद, पैसों से मदरसों-मस्जिदों के निर्माण का दावा

  • Baba Ramdev Sharbat Jihad statement: बाबा रामदेव ने एक कंपनी पर शरबत जिहाद करने का आरोप लगाया है। वायरल वीडियो में रामदेव ने दावा किया कि एक कंपनी अपनी कमाई का एक हिस्सा मदरसों और मस्जिदों के निर्माण के लिए खर्च करती है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 08:06 AM
share Share
Follow Us on
'शरबत जिहाद': रामदेव के बयान से विवाद, पैसों से मदरसों-मस्जिदों के निर्माण का दावा

मशहूर योग गुरु बाबा रामदेव एक बार फिर से विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में बाबा रामदेव ने शरबत जिहाद शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके बाद लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। रामदेव अपने इस वायरल वीडियो में पतंजलि शरबत का प्रचार करते हुए दावा करते हैं कि एक शरबत बेचने वाली कंपनी अपनी कमाई के एक हिस्से का इस्तेमाल मस्जिद और मदरसे बनाने में करती है।

पतंजलि प्रोडक्ट्स के नामक हैंडल से फेसबुक पर पोस्ट किए गए इस वीडियो के कैप्शन में हिंदी में लिखा हुआ है कि शरबत जिहाद के नाम पर बेचे जा रहे टॉयलेट क्लीनर और कोल्ड ड्रिंक के जहर से अपने परिवार और मासूम बच्चों को बचाएं। घर में केवल पतंजलि का शरबत और जूस ही लाएं।

इस वीडियो में बाबा रामदेव सॉफ्ट ड्रिंक की आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि ये टॉयलेट क्लीनर की तरह हैं, जिसे गर्मी में प्यास बुझाने के नाम पर पिया जाता है। रामदेव इन सॉफ्ट ड्रिंक्स को भारतीयों की सेहत पर हमला बताते हुए इसकी तुलना जहर से करते हैं। वीडियो में रामदेव कहते हैं."गर्मियों में प्यास बुझाने के नाम पर लोग ठंडे पेय पदार्थ पीते हैं जो असल में टॉयलेट क्लीनर हैं। एक तरफ टॉयलेट क्लीनर जैसे ज़हर का हमला है और दूसरी तरफ शरबत बेचने वाली एक कंपनी है जो इससे होने वाली कमाई का इस्तेमाल मस्जिद और मदरसे बनाने में करती है। यह ठीक है, यह उनका धर्म है।"

रामदेव ने आगे दावा किया कि जाहिर तौर पर अगर आप उस कंपनी का शरबत पीते हैं तो यह मस्जिद और मदरसों के लिए धन जुटाने में मदद मिलती है। उन्होंने दावा किया कि अगर आप पतंजलि के शरबत का चयन करते हैं तो इससे गुरुकुलों, आचार्यकुलों, पतंजलि विश्वविद्यालयों और भारतीय शिक्षा बोर्ड को मदद मिलती है।