'औरंगजेब की कब्र उखाड़ फेंको, तुम्हारे बाप ने..', अबू आजमी के बयान पर नवनीत राणा; टॉप-5 न्यूज
- अबू आसिम आजमी के मुगल बादशाह औरंगजेब की तारीफ वाले बयान का मुद्दा मंगलवार को महाराष्ट्र विधानमंडल के दोनों सदनों में छाया रहा। सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति के सदस्यों ने आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित करने की मांग रखी।

समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी के मुगल बादशाह औरंगजेब की तारीफ वाले बयान पर हंगामा मचा हुआ है। अब इसे लेकर भाजपा नेता नवनीत राणा ने जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर वीडियो शेयर करके कहा, 'कल एक विधायक ने महाराष्ट्र में बयान दिया कि औरंगजेब ने राजा रहते हुए बहुत अच्छा प्रशासन चलाया। उन्होंने बहुत अच्छी सेवा की।' वहीं, यूपी विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था से लेकर विकास कार्यों का विस्तार से ब्योरा दिया। इस दौरान समाजवादी पार्टी पर जमकर हमले किए। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के आंकड़ों को गलत बताया और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव को चच्चू कहकर एक बार फिर तंज भी कसा। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए मंगलवार की टॉप-5 न्यूज...
'औरंगजेब की कब्र उखाड़ फेंको, तुम्हारे बाप ने..', अबू आजमी के बयान पर नवनीत राणा
समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी के मुगल बादशाह औरंगजेब की तारीफ वाले बयान पर हंगामा मचा हुआ है। अब इसे लेकर भाजपा नेता नवनीत राणा ने जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर वीडियो शेयर करके कहा, 'कल एक विधायक ने महाराष्ट्र में बयान दिया कि औरंगजेब ने राजा रहते हुए बहुत अच्छा प्रशासन चलाया। उन्होंने बहुत अच्छी सेवा की।' पढ़ें पूरी खबर...
जो हमारा है हमें मिल जाना चाहिए, संभल को लेकर विधानसभा में बोले सीएम योगी
यूपी विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था से लेकर विकास कार्यों का विस्तार से ब्योरा दिया। इस दौरान समाजवादी पार्टी पर जमकर हमले किए। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के आंकड़ों को गलत बताया और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव को चच्चू कहकर एक बार फिर तंज भी कसा। सीएम योगी ने संभल का जिक्र करते हुए कहा कि जो हमारा है, हमें मिल जाना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर...
हजारों का सामान सड़ रहा; जब अचानक गुरु तेग बहादुर अस्पताल पहुंची CM रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मंगलवार शाम अचानक गुरु तेग बहादुर अस्पताल में छापेमारी करने पहुंचीं। वह अस्पताल के गोदाम में गईं जहां कोरोना काल के समय का काफी सामान गोदाम में पड़ा पाया। उन्होंने कहा, कोरोना के समय का हजारों का सामान यहां सड़ रहा है। अस्पतालों को डंपिंग ग्राउंड बना दिया गया है। जो लोग ढाई हजार को लेकर सवाल पूछते हैं, उन्हें देखना चाहिए कि स्वास्थ्य व्यवस्था का क्या हाल बना दिया है। पढ़ें पूरी खबर...
बांग्लादेश ने इस्लामिक देश से खरीदे खतरनाक ड्रोन, कर दिए भारत की सीमा पर तैनात
बांग्लादेश की पाकिस्तानी सेना और सरकार से बढ़ती करीबी के बीच तुर्की से भी रिश्तों में सुधार आया है। शेख हसीना के सत्ता से बेदखल होने के बाद से बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का रुख इस्लामिक देशों के प्रति दोस्ताना रहा है। अब उसने इस्लामिक मुल्क तुर्की से TB-2 बेरक्तार ड्रोन्स खरीद लिए हैं और इन्हें भारत से लगती सीमाओं पर तैनात किया है। यह ड्रोन लंबे समय तक आसमान में उड़ान भरने में सक्षम है। पढ़ें पूरी खबर...
पाकिस्तान की टी20 टीम से ड्रॉप बाबर-रिजवान, ये खिलाड़ी बना नया कप्तान
कप्तान मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को न्यूजीलैंड में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए मंगलवार को घोषित पाकिस्तान की टीम से बाहर कर दिया गया। रिजवान की जगह सलमान अली आगा को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया जबकि हरफनमौला शादाब खान की टीम में वापसी हुई है। शादाब को उप-कप्तान बनाया गया। पढ़ें पूरी खबर…