Flushed polythene bags, clothes in Causing toilet mess why Air India Flight Return To US टॉयलेट में पॉलीथीन, कपड़े-चिथड़ों से जाम पाइपलाइन, यूं ही शिकागो नहीं लौटा था एयर इंडिया का विमान, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Flushed polythene bags, clothes in Causing toilet mess why Air India Flight Return To US

टॉयलेट में पॉलीथीन, कपड़े-चिथड़ों से जाम पाइपलाइन, यूं ही शिकागो नहीं लौटा था एयर इंडिया का विमान

जिस वक्त चालक दल को परेशानी की जानकारी हुई, उस समय प्लेन अटलांटिक महासागर के ऊपर उड़ रहा था, यानी यूरोप के कुछ ऐसे स्थान के ऊपर से विमान निकल चुका था, जहां विमान की लैंडिंग कराई जा सकती थी।

Pramod Praveen पीटीआई, नई दिल्लीMon, 10 March 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
टॉयलेट में पॉलीथीन, कपड़े-चिथड़ों से जाम पाइपलाइन, यूं ही शिकागो नहीं लौटा था एयर इंडिया का विमान

पिछले गुरुवार यानी 6 मार्च को अमेरिकी शहर शिकागो से नई दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट को तकनीकी वजह से शिकागो एयरपोर्ट पर वापस लैंड करना पड़ा था। अब उस तकनीकी वजह का खुलासा हो गया है। एयर इंडिया ने सोमवार (10 मार्च) को कहा कि उसकी जांच में पाया गया कि विमान के टॉयलेट से पॉलिथीन बैग, चिथड़े और कपड़े नीचे बहाए गए थे जो पाइपलाइन में जाकर फंस गए थे। इसी वजह से 6 मार्च को शिकागो से नई दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट A-126 को अमेरिकी शहर में वापस लैंडिंग करनी पड़ी थी।

इस घटनाक्रम से अवगत एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि विमान को तब वापस लौटना पड़ा था, जब पाया गया था कि फ्लाइट के कई शौचालय जाम हो गए हैं। इस घटना पर एयर इंडिया ने सोमवार को कहा कि उड़ान के लगभग एक घंटे और पैंतालीस मिनट बाद, चालक दल ने बताया कि बिजनेस और इकोनॉमी क्लास के कुछ शौचालय जाम हो गए थे। बयान में कहा गया, "इसके बाद, विमान में 12 में से आठ शौचालय बेकार हो गए थे। इस वजह से विमान में सवार सभी लोगों को परेशानी हुई।"

जब पता चली परेशानी, अटलांटिक के ऊपर था विमान

जिस वक्त चालक दल को विमान में इस परेशानी की जानकारी हुई, उस समय विमान अटलांटिक महासागर के ऊपर उड़ान भर रहा था, यानी यूरोप के कुछ ऐसे स्थान के ऊपर से विमान निकल चुका था, जहां विमान की लैंडिंग कराई जा सकती थी। हालांकि, अधिकांश यूरोपीय हवाई अड्डों पर रात्रिकालीन परिचालन पर प्रतिबंध के कारण, विमान को वापस शिकागो लाया गया। एयर इंडिया ने कहा है कि उस दिन विमान को वापस शिकागो लाने का फैसला पूरी तरह से यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया था।

ये भी पढ़ें:एयर इंडिया के विमान को खतरा! बीच रास्ते से वापस लौटी मुंबई टू न्यूयॉर्क फ्लाइट
ये भी पढ़ें:दिल्ली से गोरखपुर पहुंची स्पाइस जेट की फ्लाइट में खराबी आ जाने से रविवार को उतरने वाले छह विमानों के 900 से ज्यादा यात्री तीन घंटे या उससे ज्यादा समय तक फ्लाइट में ही फंसे रहे।
ये भी पढ़ें:अब गाजियाबाद टू मुंबई के लिए शुरू हो रही उड़ान; 10 मार्च को उड़ेगा पहला विमान

एयर इंडिया ने एक बयान में कहा है, "हमें 05 मार्च 2025 को शिकागो से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली विमान संख्या AI126 के अनुपयोगी शौचालयों के बारे में कुछ सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में पता है, जिसके कारण विमान को वापस शिकागो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ना पड़ा था। हम इस बात की पुष्टि करना चाहते हैं कि घटना की जांच के दौरान, हमारी टीमों को पॉलीथीन बैग, चिथड़े और कपड़े मिले, जिन्हें फ्लश करके प्लंबिंग में फंसा दिया गया था।"

एयर इंडिया का यात्रियों से विशेष आग्रह

बयान में कहा गया है कि इससे शौचालय अनुपयोगी हो गए थे। 6 मार्च को एयर इंडिया ने कहा था कि AI126 विमान "तकनीकी समस्या" के कारण वापस लौटा है। एयर इंडिया ने यात्रियों से शौचालयों का उपयोग केवल उन्हीं उद्देश्यों के लिए करने का आग्रह किया है, जिसके लिए वे बने हैं और बताया है कि पहले भी उसकी टीमों को अन्य उड़ानों में शौचालयों में कंबल, इनरवियर और डायपर जैसी वस्तुएं मिली थीं, जिन्हें अन्य कचरे के साथ बहा दिया गया था।