Good News New Delhi-Howrah Vande Bharat Sleeper updates time table route kiraaya full details लो आ गई खुशखबरी, नई दिल्ली से हावड़ा के बीच दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर; जानिए पूरी डिटेल, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsGood News New Delhi-Howrah Vande Bharat Sleeper updates time table route kiraaya full details

लो आ गई खुशखबरी, नई दिल्ली से हावड़ा के बीच दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर; जानिए पूरी डिटेल

  • New Delhi-Howrah Vande Bharat Sleeper: नई दिल्ली-हावड़ा वंदे भारत स्लीपर जल्द ही इस रूट पर दौड़ती हुई नजर आने वाले है। इसे लेकर रेलवे की तरफ तैयारी की जा रही है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 April 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
लो आ गई खुशखबरी, नई दिल्ली से हावड़ा के बीच दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर; जानिए पूरी डिटेल

New Delhi-Howrah Vande Bharat Sleeper: वंदे भारत स्लीपर का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी है। जी हां! भारतीय रेलवे एक और क्रांतिकारी कदम उठाने जा रहा है, जिससे राजधानी एक्सप्रेस और दुरांतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों की बादशाहत को चुनौती मिलने वाली। ऐसा बताया जा रहा है कि जल्द ही दिल्ली से हावड़ा के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दौड़ती नजर आएगी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह ट्रेन देश के कई महत्वपूर्ण रूट्स पर शुरू होने जा रही है, जिसमें दिल्ली-हावड़ा का रूट भी शामिल है। गौरतलब है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सितंबर 2024 में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से परदा उठाया था।

नई दिल्ली-हावड़ा वंदे भारत स्लीपर देगी दुरांतो और राजधानी को टक्कर

दिल्ली से हावड़ा तक की कुल दूरी 1449 किलोमीटर है, जिसे वंदे भारत स्लीपर ट्रेन महज 15 घंटे से भी कम वक्त में तय करेगी। इसकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जो इसे इस रूट की सबसे तेज ट्रेन बना देगी, यहां तक कि राजधानी और दुरांतो एक्सप्रेस से भी आगे।

नई दिल्ली-हावड़ा वंदे भारत स्लीपर का कितना होगा किराया?

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें 11 एसी थर्ड टियर, 4 एसी सेकेंड टियर और 1 फर्स्ट क्लास एसी कोच होंगे। किराये की बात करें तो एसी 3-टियर का अनुमानित किराया 3 हजार रुपये, एसी 2-टियर 4 हजार रुपये, और फर्स्ट क्लास एसी 5100 रुपये के आसपास होगा।

ये भी पढ़ें:लो आ गई खुशखबरी! इस रूट पर चलेगी पहली स्लीपर वंदे भारत; जानें डिटेल्स
ये भी पढ़ें:लखनऊ और भोपालवासियों के लिए खुशखबरी, नई वंदे भारत जल्द; जान लें डिटेल्स
ये भी पढ़ें:रेलवे ने दी खुशखबरी, कश्मीर वाली वंदे भारत में FREE में सफर कर सकेंगे ऐसे यात्री

नई दिल्ली-हावड़ा वंदे भारत स्लीपर का क्या होगा पड़ाव और टाइम टेबल?

दिल्ली से यह ट्रेन शाम 5 बजे (17:00) रवाना होगी और अगली सुबह 8 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वहीं, वापसी में हावड़ा से शाम 5 बजे चलेगी और अगली सुबह 8 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन का रूट भी खास होगा। सफर के दौरान ये ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, धनबाद और आसनसोल जैसे बड़े स्टेशनों पर रुकेगी।