Hum Honge Kangal Kunal Kamra hits back with a song mentions Godse and Asaram too हम होंगे कंगाल... नए गाने से कुणाल कामरा का शिवसेना पर पलटवार, गोडसे-आसाराम का भी जिक्र; VIDEO, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Hum Honge Kangal Kunal Kamra hits back with a song mentions Godse and Asaram too

हम होंगे कंगाल... नए गाने से कुणाल कामरा का शिवसेना पर पलटवार, गोडसे-आसाराम का भी जिक्र; VIDEO

  • मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा और शिवसेना (शिंदे गुट) के बीच का टकराव अब और तेज हो गया है। विवाद तब भड़का जब कामरा ने अपने शो में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 04:21 PM
share Share
Follow Us on
हम होंगे कंगाल... नए गाने से कुणाल कामरा का शिवसेना पर पलटवार, गोडसे-आसाराम का भी जिक्र; VIDEO

महाराष्ट्र के साथ-साथ देश की सियासत में इस वक्त जबरदस्त उबाल आ चुका है। मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा और शिवसेना (शिंदे गुट) के बीच का टकराव अब और तेज हो गया है। विवाद तब भड़का जब कामरा ने अपने शो में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा। इसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के हबीटैट कॉमेडी क्लब में जमकर तोड़फोड़ की। लेकिन इस पर झुकने के बजाय, कामरा ने एक नए वीडियो के जरिए जवाब दिया, जिसमें वो गाना 'हम होंगे कंगाल' गाते नजर आ रहे हैं।

कामरा ने नए वीडियो से किया वार

इस ताजा वीडियो में कामरा ने अपने अंदाज में शिवसेना (शिंदे गुट) पर तंज कसा है। वीडियो में उन्हें गाते हुए सुना जा सकता है, "हम होंगे कंगाल एक दिन, मन में है अंधविश्वास, देश का सत्यानाश..." इस दौरान बैकग्राउंड में शिवसेना कार्यकर्ताओं की तोड़फोड़ की फुटेज दिखाई गई। वीडियो में कामरा ने नाथूराम गोडसे और आसाराम बापू का भी जिक्र किया।

यहां देखें वीडियो

वहीं मुंबई पुलिस ने शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में कुणाल कामरा को नोटिस जारी किया है। मामले में एक अधिकारी ने बताया कि कामरा को उनके खिलाफ दर्ज प्रकरण के सिलसिले में यहां खार पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। अधिकारी ने विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा, ‘‘हमने कामरा को प्रारंभिक नोटिस जारी किया है। उनके खिलाफ मामले की जांच शुरू हो गई है।’’

ये भी पढ़ें:माफी नहीं मांगना उसकी इच्छा, पर कभी तो बाहर निकलेगा; कामरा को मंत्री की चेतावनी
ये भी पढ़ें:ऐसा लग रहा है सुपारी ली है, कुणाल कामरा के जोक पर पहली बार बोले एकनाथ शिंदे
ये भी पढ़ें:कामरा को कंगना रनौत ने भी सुनाया, BMC के एक्शन पर कहा- मेरे समय गैरकानूनी था…

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कहा है कि वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे। इसके साथ ही उन्होंने मुंबई में उस स्थान पर तोड़फोड़ किए जाने की आलोचना की, जहां कॉमेडी शो रिकॉर्ड किया गया था। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई में खार क्षेत्र स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में कथित रूप से तोड़फोड़ की थी, जहां कामरा का कार्यक्रम शूट किया गया था। इस कार्यक्रम में उन्होंने शिंदे पर ‘गद्दार’ शब्द के जरिये कटाक्ष किया था।