Mohammad Yunus controversial statement Myanmar earthquake death toll BJP PM Modi Top5 news समंदर के संरक्षक हम, भारत का नहीं लेना देना; मोहम्मद यूनुस के विवादित बोल, टॉप-5 न्यूज, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Mohammad Yunus controversial statement Myanmar earthquake death toll BJP PM Modi Top5 news

समंदर के संरक्षक हम, भारत का नहीं लेना देना; मोहम्मद यूनुस के विवादित बोल, टॉप-5 न्यूज

  • म्यांमार के लंबे समय से परेशान लोगों की मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब देश में शुक्रवार को 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। भूकंप का केंद्र देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के ठीक बाहर था।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
समंदर के संरक्षक हम, भारत का नहीं लेना देना; मोहम्मद यूनुस के विवादित बोल, टॉप-5 न्यूज

पीएम नरेंद्र मोदी सितंबर में रिटायर हो सकते हैं? उद्धव सेना के सांसद संजय राउत ने यह दावा किया था, जिसके बाद चर्चाओं का दौर शुरू हुआ। इन चर्चाओं पर विराम लगाने की कोशिश महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का उत्तराधिकारी तलाशने की जरूरत ही नहीं है। वहीं, ईद पर पहले से ही संवेदनशील यूपी के मेरठ में नमाज के बाद बवाल हो गया। मुस्लिमों के ही दो पक्ष ईद की नमाज पढ़ने के बाद आपस में भिड़ गए। एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बरसे। दौड़ा-दौड़ाकर लोगों को पीटा गया। पथराव भी हुआ और इसमें कई लोग घायल हो गए हैं। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की टॉप-5 न्यूज...

मुंबई आते ही शिवसेना स्टाइल में स्वागत होगा, कुणाल कामरा पर क्या बोले राहुल कनाल

शिवसेना की युवा सेना (शिंदे गुट) के नेता राहुल कनाल ने सोमवार को स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जब वह मुंबई में एंट्री करेंगे तो शिवसेना स्टाइल में स्वागत किया जाएगा। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कामरा को लेकर कनाल ने कहा, 'मैं अदालत का सम्मान करता हूं। उन्हें 7 तारीख तक राहत मिली है। पढ़ें पूरी खबर...

'समंदर के संरक्षक हम, भारत का नहीं लेना देना'; मोहम्मद यूनुस के विवादित बोल

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस हाल ही में चार दिनों के चीन दौरे से लौटे हैं। उन्होंने अपने चीन प्रवास के दौरान विवादित बयान दिया है और कहा है कि चूंकि भारत के सात राज्य लैंडलॉक्ड (भूमि से घिरे) हैं और उनका समंदर से कोई संपर्क नहीं है, इसलिए उस क्षेत्र में समंदर का असली संरक्षक उनका देश है और इसी लिहाज से वह चीन को उस क्षेत्र में विकास की परियोजनाएं लगाने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...

पिता के जिंदा रहते… मोदी के रिटायरमेंट वाले दावे पर फडणवीस का ‘औरंगजेब कार्ड’

पीएम नरेंद्र मोदी सितंबर में रिटायर हो सकते हैं? उद्धव सेना के सांसद संजय राउत ने यह दावा किया था, जिसके बाद चर्चाओं का दौर शुरू हुआ। इन चर्चाओं पर विराम लगाने की कोशिश महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का उत्तराधिकारी तलाशने की जरूरत ही नहीं है। वह हमारे नेता हैं और बने रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर...

ईद की नमाज के बाद बवाल, मेरठ में दो पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे, पथराव-फायरिंग

ईद पर पहले से ही संवेदनशील यूपी के मेरठ में नमाज के बाद बवाल हो गया। मुस्लिमों के ही दो पक्ष ईद की नमाज पढ़ने के बाद आपस में भिड़ गए। एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बरसे। दौड़ा-दौड़ाकर लोगों को पीटा गया। पथराव भी हुआ और इसमें कई लोग घायल हो गए हैं। कुछ महिलाएं भी इस दौरान बीच-बचाव करती और हमले से अपनों को बचाती दिखाई दीं। इस दौरान गोली चलाने की भी बात कही जा रही है। पढ़ें पूरी खबर...

बैंकॉक में भूकंप से ढही इमारत के मलबे से कागजात की चोरी, 4 चीनी नागरिक पकड़े गए

म्यांमार और थाईलैंड में पिछले हफ्ते विनाशकारी भूकंप आया, जिसने भारी तबाही मचाई। मलबा हटाने का काम अभी तक जारी है। इस बीच, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में 4 चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है, जो संवेदनशील दस्तावेज चुराने का प्रयास कर रहे थे। थाई न्यूज पोर्टल द नेशन के अनुसार, ये चारों भूकंप के दौरान ढही ऊंची इमारत के पास अवैध रूप से घुस गए। वे वहां से 30 से अधिक फाइलें ले जाते हुए पकड़े गए। पढ़ें पूरी खबर…