Now tobacco found in Tirupati temples laddoo another case amid allegations of fat अब तिरुपति के मंदिर के लड्डू में तंबाकू मिलने का दावा, चर्बी के आरोपों के बीच एक और मामला, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Now tobacco found in Tirupati temples laddoo another case amid allegations of fat

अब तिरुपति के मंदिर के लड्डू में तंबाकू मिलने का दावा, चर्बी के आरोपों के बीच एक और मामला

  • भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने तिरुपति लड्डू बनाने में पशुओं की चर्बी के कथित इस्तेमाल की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। उन्होंने अदालत की निगरानी में जांच किए जाने की अनुरोध किया है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Sep 2024 10:49 AM
share Share
Follow Us on
अब तिरुपति के मंदिर के लड्डू में तंबाकू मिलने का दावा, चर्बी के आरोपों के बीच एक और मामला

Tirupati News: तिरुपति स्थित मंदिर के प्रसाद में कथित तौर पर जानवर की चर्बी होने से विवाद जारी है। इसी बीच एक महिला की तरफ से दावा किया जा रहा है कि श्री वेंकटेश्वरा मंदिर में मिले लड्डू के अंदर तंबाकू की पुड़िया मिली है। हालांकि, इसे लेकर मंदिर प्रबंधन की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाए थे कि जगन मोहन रेड्डी की सरकार में तिरुपति मंदिर में बांटे जाने वाले लड्डुओं में जानवर की चर्बी पाई गई थी।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, खम्मम जिले की रहने वालीं दोन्थु पद्मावति ने आरोप लगाए हैं कि उन्हें प्रसाद के रूप में मिले लड्डू के अंदर कागज में तंबाकू था। वह 19 सितंबर को तिरुपति मंदिर गई थीं। उस दौरान वह परिवार और पड़ोसियों के लिए प्रसादम लेकर आई थीं।

चैनल से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह बांटने से पहले ही उन्हें लड्डू के अंदर तंबाकू मिल गया था। उन्होंने कहा, 'मैं लड्डू बांटने ही वाली थी कि अचानक एक छोटे से कागज के टुकड़े में तंबाकू के अंश मिलने से मैं घबरा घबरा गई।' उन्होंने इस घटना पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा, 'प्रसादम पवित्र होना चाहिए और ऐसी मिलावट का पता चलना दिल तोड़ने वाला है।'

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा लड्डू में चर्बी का मामला

भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने तिरुपति लड्डू बनाने में पशुओं की चर्बी के कथित इस्तेमाल की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। उन्होंने अदालत की निगरानी में जांच किए जाने की अनुरोध किया है। स्वामी ने अपनी याचिका के बारे में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट भी किया।

उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'आज मैंने एक जनहित याचिका दायर कर उच्चतम न्यायालय से मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के निराधार आरोपों की जांच के निर्देश देने की मांग की है। नायडू ने आरोप लगाया है कि तिरुपति तिरुमाला मंदिर के प्रसाद में जानवरों के मांस और अन्य सड़े हुए पदार्थों की मिलावट की गई है, जिससे भक्तों में अफरा-तफरी मच गई है।'

(एजेंसी इनपुट के साथ)