Prakash Raj vs Pawan Kalyan Over Tirupati Laddoo Row देश में सांप्रदायिक तनाव पहले से ही काफी है... 'चर्बी वाले लड्डू' पर पवन कल्याण से भिड़े प्रकाश राज, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Prakash Raj vs Pawan Kalyan Over Tirupati Laddoo Row

देश में सांप्रदायिक तनाव पहले से ही काफी है... 'चर्बी वाले लड्डू' पर पवन कल्याण से भिड़े प्रकाश राज

  • विवाद तब और बढ़ गया जब शुक्रवार को तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने पुष्टि की कि लड्डुओं में इस्तेमाल किए गए घी में पशु चर्बी, विशेष रूप से सूअर की चर्बी, पाई गई है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 21 Sep 2024 04:24 PM
share Share
Follow Us on
देश में सांप्रदायिक तनाव पहले से ही काफी है... 'चर्बी वाले लड्डू' पर पवन कल्याण से भिड़े प्रकाश राज

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में लड्डू बनाने में इस्तेमाल किए गए घी को लेकर उठा विवाद गरमाता जा रहा है। अभिनेता व आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने लड्डुओं में कथित तौर पर जानवर की चर्बी जैसे मछली का तेल, सूअर की चर्बी और गाय की चर्बी, मिलाए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने इस मामले में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के तहत बने पिछले तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) बोर्ड से जवाबदेही की मांग की है।

कल्याण ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘तिरुपति बालाजी के प्रसाद में पशु चर्बी (मछली का तेल, सूअर की चर्बी और बीफ चर्बी) मिलाए जाने की बात से हम सभी बहुत व्यथित हैं। वाईएसआरसीपी सरकार द्वारा गठित टीटीडी बोर्ड को कई सवालों के जवाब देने होंगे।’’ जनसेना पार्टी के प्रमुख (कल्याण) ने कहा कि देश में मंदिरों से संबंधित मुद्दों पर गौर करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ‘सनातन धर्म रक्षण बोर्ड’ गठित करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय स्तर पर सभी नीति निर्माताओं, धार्मिक प्रमुखों, न्यायपालिका, नागरिकों और संबंधित क्षेत्रों के अन्य लोगों के बीच चर्चा हो।’’ कल्याण ने सभी से ‘सनातन धर्म (हिंदुत्व)’ को किसी भी रूप में अपवित्र करने पर पूर्ण विराम लगाने के लिए साथ आने की अपील की।

उनकी इस टिप्पणी पर अभिनेता प्रकाश राज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। प्रकाश राज ने पवन कल्याण पर आरोप लगाया कि वे एक क्षेत्रीय मुद्दे को राष्ट्रीय विवाद में बदल रहे हैं। उन्होंने उन्हें स्थानीय स्तर पर मामले की जांच करने और सांप्रदायिक तनाव को और बढ़ाने से बचने की सलाह दी। प्रकाश राज ने जवाब में लिखा, "प्रिय पवन कल्याण, यह उस राज्य में हुआ है जहां आप उपमुख्यमंत्री हैं। कृपया मामले की जांच करें, दोषियों को पकड़ें और कठोर कार्रवाई करें। आप आशंकाएं क्यों फैला रहे हैं और इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर क्यों उछाल रहे हैं? देश में सांप्रदायिक तनाव पहले से ही काफी है।" 

विवाद तब और बढ़ गया जब शुक्रवार को तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने पुष्टि की कि लड्डुओं में इस्तेमाल किए गए घी में पशु चर्बी, विशेष रूप से सूअर की चर्बी, पाई गई है। टीटीडी ने बताया कि 'प्रसाद' के लिए इस्तेमाल किए गए घी की जांच में पशु चर्बी की मौजूदगी का खुलासा हुआ है, और दोषी सप्लायर को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई भी शुरू की जा चुकी है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने इस मौके पर वाईएसआरसीपी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि पिछले शासन के दौरान तिरुपति लड्डुओं की पवित्रता से समझौता किया गया था। नायडू ने घोषणा की कि उनकी सरकार ने कर्नाटक की नंदिनी ब्रांड से घी की आपूर्ति करवाकर लड्डुओं की शुद्धता को बहाल किया है।