Ranya Rao gold smuggling case Karnataka High Court ordered police not to arrest her husband रान्या राव एयरपोर्ट पर कैसे देती रही चकमा, क्या सोना तस्करी में IPS पिता भी शामिल? होगी जांच, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Ranya Rao gold smuggling case Karnataka High Court ordered police not to arrest her husband

रान्या राव एयरपोर्ट पर कैसे देती रही चकमा, क्या सोना तस्करी में IPS पिता भी शामिल? होगी जांच

  • फिल्म अभिनेत्री रान्या राव को राजस्व खुफिया निदेशालय ने उस समय गिरफ्तार किया, जब वह दुबई से अवैध तरीके से सोना लेकर बेंगलुरु आ रही थीं। खबर आई कि गिरफ्तार रान्या ने हवाई अड्डे पर अधिकारियों को दी जाने वाली सुविधाओं का दुरुपयोग किया।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
रान्या राव एयरपोर्ट पर कैसे देती रही चकमा, क्या सोना तस्करी में IPS पिता भी शामिल? होगी जांच

सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री रान्या राव को राहत मिली है। कर्नाटक हाई कोर्ट ने उनके पति जतिन हुक्केरी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। अदालत ने कहा कि इस मामले में पुलिस को कानूनी प्रक्रिया का पालन करना होगा। हालांकि, रान्या के सौतेले पिता व पुलिस महानिदेशक (DGP) रैंक के अधिकारी रामचंद्र राव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। सोना तस्करी मामले में उनकी भूमिका की जांच के लिए कर्नाटक सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) गौरव गुप्ता को नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि गौरव गुप्ता की नियुक्ति का आदेश सोमवार रात जारी किया गया।

ये भी पढ़ें:सोना तस्करी के बाद एक और विवाद; रान्या राव को 2 एकड़ जमीन किसने दी? भाजपा घिरी
ये भी पढ़ें:DRI अफसर दे रहे गाली, मेरे साथ हो रहा बुरा सलूक; भरी अदालत रो पड़ीं रान्या राव

सरकार ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस अधिकारियों की चूक और कर्तव्य के प्रति लापरवाही की सीआईडी ​​से जांच का भी आदेश दिया। रामचंद्र राव वर्तमान में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास एवं अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। सरकारी आदेश में कहा गया, ‘प्रोटोकॉल संबंधी सुविधाओं का लाभ उठाने के संबंध में तथ्यों और परिस्थितियों की जांच होगी। इस मामले में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) कैडर के राज्य के पुलिस महानिदेशक, कर्नाटक राज्य पुलिस आवास एवं अवसंरचना निगम के प्रबंध निदेशक रामचंद्र राव की भूमिका की जांच के लिए एसीएस गौरव गुप्ता को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।’

हफ्ते भर के भीतर देनी होगी रिपोर्ट

आदेश में कहा गया कि जांच अधिकारी को तुरंत जांच शुरू करने के साथ एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक और कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के सचिव को भी जांच के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज और सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। फिल्म अभिनेत्री रान्या राव को राजस्व खुफिया निदेशालय ने उस समय गिरफ्तार किया, जब वह दुबई से अवैध तरीके से सोना लेकर बेंगलुरु आ रही थीं। आदेश में कहा गया कि मामले की जांच के दौरान मीडिया में यह खबर आई कि गिरफ्तार रान्या ने हवाई अड्डे पर उच्च पदस्थ अधिकारियों को दी जाने वाली सुविधाओं का दुरुपयोग किया। ऐसी खबर मिली है कि रान्या के विदेश जाने और वहां से लौटने के दौरान पुलिसकर्मियों की ओर से कर्तव्य निर्वहन में बरती गई लापरवाही की जांच करने के लिए भी सीआईडी को निर्देश दिया गया है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)