Samay Raina Apologise For What Happened On Show To Maharashtra Cyber Cell सॉरी! फ्लो में हो गया मिस्टेक, माफ कर दीजिए; साइबर सेल से समय रैना ने लगाई गुहार, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Samay Raina Apologise For What Happened On Show To Maharashtra Cyber Cell

सॉरी! फ्लो में हो गया मिस्टेक, माफ कर दीजिए; साइबर सेल से समय रैना ने लगाई गुहार

अपने बयान में समय रैना ने यह भी कहा है कि इस विवाद की वजह से उनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है और उनका कनाडा ट्रिप भी अच्छा नहीं रहा।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईMon, 24 March 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
सॉरी! फ्लो में हो गया मिस्टेक, माफ कर दीजिए; साइबर सेल से समय रैना ने लगाई गुहार

कॉमेडियन समय रैना ने अपने वेब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर की गई अभद्र और अश्लील टिप्पणियों पर खेद जताया है और माफी मांगी है। महाराष्ट्र साइबर सेल से रैना ने खेद जताते हुए कहा है कि शो के फ्लो में गलती हो गई। इसके साथ ही रैना ने भरोसा दिलाया है कि आगे से ऐसी गलतियों का ध्यान रखेंगे और अधिक सावधानी बरतेंगे। महाराष्ट्र साइबर सेल के मुख्यालय में पहुंचकर अपना बयान दर्ज करवाते हुए रैना ने अपनी तरफ से माफी मांगते हुए कहा कि भविष्य में दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी।

अपने बयान में समय रैना ने यह भी कहा है कि इस विवाद की वजह से उनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है और उनका कनाडा ट्रिप भी अच्छा नहीं रहा। बता दें कि रैना के शो में पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणियों के कारण रैना और शो के अन्य मेहमानों और भागीदोरों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी थी। अश्लील टिप्पणी के कारण काफी हंगामा हुआ था। हालांकि रणवीर इलाहाबादिया ने भी अपनी गलती मान ली थी और उसके लिए माफी मांग ली थी।

जो कुछ हुआ, वैसा कहने का इरादा नहीं था: रैना

एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कॉमेडियन ने अपने बयान में यह भी कहा कि शो के दौरान सब कुछ एक प्रवाह में हुआ और जो कुछ कहा गया, वैसा कहने का इरादा नहीं था। उन्होंने साइबर सेल के अधिकारियों को लिखित बयान में कहा है कि आगे से अधिक सावधान रहेंगे और यह सुनिश्चित करने का वादा करते हैं कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो। इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी के बाद समय रैना ने शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए थे।

ये भी पढ़ें:यूट्यूब शो विवाद: पांच घंटे कॉमेडियन समय रैना से
ये भी पढ़ें:दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाला समय रैना का शो रद्द, क्या रही वजह?
ये भी पढ़ें:टूटा हुआ है वो इंसान, कॉमेडियन समय रैना के दोस्त का दावा, कहा-वो डिप्रेशन में है

सुप्रीम कोर्ट ने भी पॉडकास्टर इलाहाबादिया और उसके सहयोगियों को अगले नोटिस तक यूट्यूब या अन्य प्लेटफॉर्म पर कोई भी शो प्रसारित करने से मना किया था। हालांकि, बाद में इलाहाबादिया को शो अपलोड करने की इजाजत मिल गई थी। बता दें कि इस विवाद के बाद मुंबई पुलिस की साइबर सेल यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, कॉमेडियन समय रैना और शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद जांच कर रही है।