Samay Raina Unfiltered shows at Delhi Talkatora Stadium cancelled amid India's Got Latent row दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाला समय रैना का शो रद्द, एडवांस बुकिंग करने वालों को आया मैसेज, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Samay Raina Unfiltered shows at Delhi Talkatora Stadium cancelled amid India's Got Latent row

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाला समय रैना का शो रद्द, एडवांस बुकिंग करने वालों को आया मैसेज

  • शो के होने में जब हफ्तेभर से भी कम वक्त बचा तो शनिवार को टिकटिंग ऐप ने टिकट खरीदने वाले लोगों को मैसेज भेजकर शो के रद्द होने की जानकारी दी। हालांकि इसकी कोई वजह नहीं बताई गई।

Sourabh Jain हिन्दुस्तान टाइम्स, दिल्लीSun, 16 March 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाला समय रैना का शो रद्द, एडवांस बुकिंग करने वालों को आया मैसेज

कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' को लेकर चल रहे विवाद के बीच 21 और 23 मार्च को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले उनक प्रोग्राम 'अनफिल्टर्ड' की प्रस्तुति रद्द कर दी गई है।

दोनों शो की टिकट्स ऑनलाइन टिकट प्लेटफॉर्म 'बुक माय शो' पर खत्म हो चुकी थीं, हालांकि शो के होने में जब हफ्तेभर से भी कम वक्त बचा तो शनिवार को टिकटिंग ऐप ने टिकट खरीदने वाले लोगों को मैसेज भेजकर शो के रद्द होने की जानकारी दी। शो रद्द होने के पीछे का कारण न तो बुकमायशो द्वारा और न ही खुद समय रैना द्वारा बताया गया है।

'बुक माय शो' ऐप की तरफ से टिकट बुक करने वाले लोगों को भेजे गए संदेश में बताया गया कि, 'शुक्रवार 21 मार्च 2025 (या रविवार 23 मार्च 2025) को शाम 7 बजे तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में होने वाला आपका 'समय रैना अनफिल्टर्ड-तालकटोरा स्टेडियम' शो रद्द कर दिया गया है। असुविधा के लिए खेद है। हमने राशि के लिए रिफंड प्रक्रिया शुरू कर दी है और यह रिफंड 7 से 10 कार्य दिवसों में दिखाई देने लगेगा।'

इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद

पिछले महीने आई कई रिपोर्ट में कहा गया था कि गुजरात में अप्रैल में होने वाले समय रैना के शो को भी इंडियाज गॉट लैटेंट के एपिसोड में की गई विवादास्पद टिप्पणियों के बाद लोगों की नाराजगी को देखते हुए रद्द कर दिया गया था। 

जिस एपिसोड में वे विवादास्पद टिप्पणियां की गई थीं, उसमें पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, यूट्यूबर आशीष चंचलानी और कंटेंट क्रिएटर अपूर्व मुखीजा (जिन्हें 'द रिबेल किड' के नाम से भी जाना जाता है) शामिल थे। कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में इलाहाबादिया के खिलाफ माता-पिता और सेक्स पर की गई टिप्पणी के लिए कई प्राथमिकी दर्ज की गई थीं।