Senior RSS leader Bhaiyyaji Joshi calls Aurangzeb row unnecessary says Tomb will remain औरंगजेब पर बेमतलब हो रहा हल्ला, RSS नेता बोले- शिवाजी ने ही बनवाई थी अफजल खान की कब्र, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Senior RSS leader Bhaiyyaji Joshi calls Aurangzeb row unnecessary says Tomb will remain

औरंगजेब पर बेमतलब हो रहा हल्ला, RSS नेता बोले- शिवाजी ने ही बनवाई थी अफजल खान की कब्र

मुगल बादशाह की कब्र के मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर जोशी ने कहा कि औरंगजेब की कब्र का विषय अनावश्यक रूप से उठाया गया है। उसका निधन भारत में हुआ था, इसलिए यहां उसकी कब्र पर मकबरा बनाया गया है।

Pramod Praveen भाषा, नागपुरMon, 31 March 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
औरंगजेब पर बेमतलब हो रहा हल्ला, RSS नेता बोले- शिवाजी ने ही बनवाई थी अफजल खान की कब्र

मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की कुछ दक्षिणपंथी संगठनों की मांग के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ नेता सुरेश ‘भैयाजी’ जोशी ने सोमवार को कहा कि इस विषय को अनावश्यक रूप से उठाया जा रहा है। उन्होंने नागपुर में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से एक सवाल के जवाब में कहा कि जिसकी भी आस्था है, वह महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में स्थित उसकी कब्र पर जाएगा।

मुगल बादशाह की कब्र के मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर जोशी ने कहा, ‘‘औरंगजेब की कब्र का विषय अनावश्यक रूप से उठाया गया है। उसका निधन यहीं (भारत में) हुआ था, इसलिए यहां उसकी कब्र पर मकबरा बनाया गया है। जिनकी आस्था है वे वहां जाएंगे।’’ जोशी ने कहा, ‘‘हमारे पास छत्रपति शिवाजी महाराज का आदर्श है, उन्होंने ही अफजल खान का मकबरा बनवाया था। यह भारत की उदारता और समावेशिता का प्रतीक है। मकबरा बना रहेगा और जो भी वहां जाना चाहेगा, वह जाएगा।’’

राज ठाकरे ने भी औरंगजेब विवाद को बताया था साजिश

गौरतलब है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख (MNS) राज ठाकरे ने रविवार को औरंगजेब की कब्र को लेकर सांप्रदायिक तनाव भड़काने के प्रयासों की निंदा करते हुए कहा था कि इतिहास को जाति और धर्म के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने लोगों से ऐतिहासिक जानकारी के लिए व्हाट्सएप फॉरवर्ड पर भरोसा न करने के लिए कहा। ठाकरे ने यह भी कहा कि मुगल शासक ‘शिवाजी नामक एक विचार को मारना’ चाहता था, लेकिन असफल रहा और वह महाराष्ट्र में मरा।

ये भी पढ़ें:पिता के जिंदा रहते… मोदी के रिटायरमेंट वाले दावे पर फडणवीस का ‘औरंगजेब कार्ड’
ये भी पढ़ें:पसंद करें या नहीं, पर औरंगजेब का मकबरा संरक्षित स्मारक; ईद पर देवेंद्र फडणवीस
ये भी पढ़ें:दिल्ली में बैठता था औरंगजेब, कब्र महाराष्ट्र में क्यों; विवाद के बीच पूरी कहानी
ये भी पढ़ें:फिल्म देखकर जागे हिंदू किसी काम के नहीं, औरंगजेब विवाद के बीच बोले राज ठाकरे

अफजल खान को प्रतापगढ़ किले के पास दफनाया गया था

MNS प्रमुख ने कहा था कि बीजापुर के सेनापति अफजल खान को प्रतापगढ़ किले के पास दफनाया गया था और यह छत्रपति शिवाजी महाराज की अनुमति के बिना नहीं किया जा सकता था। कब्र को हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक पवित्र पुस्तक की पंक्तियां लिखी चादर के जलाए जाने की अफवाहों के कारण इस महीने की शुरुआत में नागपुर में हिंसा भड़क गई थी। इस महीने की शुरुआत में आरएसएस के मुख्य प्रवक्ता सुनील अंबेकर ने भी 17वीं सदी के मुगल सम्राट औरंगजेब को ‘अप्रासंगिक’ करार दिया था।