Son Murder his Father With his mother in neemuch madhya Pradesh नौकरी नहीं करने पर बाप ने डांटा तो बेटे ने उठाया ये खौफनाक कदम, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Son Murder his Father With his mother in neemuch madhya Pradesh

नौकरी नहीं करने पर बाप ने डांटा तो बेटे ने उठाया ये खौफनाक कदम

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच जिले एक व्यक्ति की हत्या के मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस को 19 नवंबर को खेत से एक शख्स का शव मिला था और उसकी हत्या के आरोप में पुलिस ने किसी और को...

नई दिल्ली एजेंसी Fri, 7 Dec 2018 03:59 PM
share Share
Follow Us on
 नौकरी नहीं करने पर बाप ने डांटा तो बेटे ने उठाया ये खौफनाक कदम

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच जिले एक व्यक्ति की हत्या के मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस को 19 नवंबर को खेत से एक शख्स का शव मिला था और उसकी हत्या के आरोप में पुलिस ने किसी और को नहीं बल्कि उसकी पत्नी और बेटे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह मामला नीमच के सिंगोली पुलिस स्टेशन का मामला है।

पुलिस अधीक्षक तुषारकान्त विद्यार्थी ने बताया कि 19 नवम्बर को ग्राम बरडावदा के एक खेत में कन्हैयालाल धाकड़ का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू तो चौकाने वाले तथ्य सामने आए। पुलिस ने जब मृतक के पुत्र लाभचंद (28) से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसने ही अपने पिता की हत्या की है। 

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह कोई काम-धंधा नहीं कर रहा था। इसके चलते उसके पिता आए दिन उसे डांटते थे। 15 नवम्बर को इसी स्थिति में उसने गुस्से में आकर पिता के सिर पर फावड़े से वार कर दिया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। 

वारदात के बाद उसकी मां कंचन बाई और दोस्त चुन्नीलाल के साथ मिल कर पिता के शव को खेत में उगे पौधों के बीच छिपा दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।